Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Entertainment

कास्टिंग काउच का सामने कर चुके हैं राजीव खंडेलवाल:बोले- खुद के टैलेंट पर भरोसा था, इसलिए सीधे डायरेक्टर से कहा- सॉरी, मुझसे कुछ नहीं मिलेगा

Share News

एक्टर राजीव खंडेलवाल छोटे और बड़े पर्दे का जानामाना नाम हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर बात की। एक्टर ने इससे जुड़ा अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उनके लिए निपटना कितना मुश्किल था। जूम के दिए इंटरव्यू में राजीव याद करते हैं कि उन्होंने शुरुआती दौर में सेक्शुअल हैरेसमेंट को कैसे संभाला। वो कहते हैं- ‘एक्टर के लिए यह जानना जरूरी है कि वो कौन है और कैसे सफलता हासिल करना चाहता है। इसे संभालना बहुत मुश्किल भी हो सकता है और बहुत आसान भी। आपको पहचानना होगा कि आप कौन हैं। जितनी जल्दी आप पहचान लेंगे कि आप कौन हैं और क्या बनना चाहते हैं। क्या मैं साम दाम दंड भेद कर सफलता पाना चाहता हूं या क्या मैं वह शख्सियत हूं जिसे यह सब करके कोई खुशी नहीं मिलेगी?’ राजीव ने आगे कहा, ‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो मिलने वाली हर मुस्कान और तारीफ को हासिल करना चाहता हूं। लालच से लड़ना मुश्किल है, और यदि आप जानते हैं कि आप कौन हैं तो यह आसान है। मैं उनसे कहता था, सॉरी सर, मुझसे नहीं मिलेगा आपको।’ इंटरव्यू में राजीव कहते हैं कि फिर उनके मन में यह विचार आता था, क्या सामने वाला ही उनकी किस्मत लिखेगा? उन्होंने कहा, माफ करना बॉस, आप मेरा भविष्य नहीं लिखेंगे, मैं ऐसा करूंगा। मैं किसी एक व्यक्ति को महत्व नहीं देता कि इससे मेरी जिंदगी बनेगी या बिगड़ेगी।’ राजीव की वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने छोटे पर्दे पर ‘कहीं तो होगा’, ‘रिपोर्ट्स’, ‘टाइम बम’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ जैसे सीरियल्स में काम किया था। लेकिन उनकी पहचान ‘कहीं तो होगा’ की सुजल के रूप में बनी। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘आमिर’ से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *