इजराइल का दोबारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला:ईरान ने जवाब में 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं; 18 घंटे में 78 की मौत, इनमें टॉप 20 ईरानी कमांडर
इजराइल ने लगातार दूसरे दिन ईरान में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इजराइल ने राजधानी तेहरान में शुक्रवार देर रात दोबारा ईरान के परमाणु ठिकानों को फाइटर जेट्स से निशाना बनाया। पिछले 18 घंटे के दौरान इजराइली हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए हैं और 350 से ज्यादा लोग घायल हैं। राजधानी तेहरान में शुक्रवार देर रात कई जगह धमाके सुने गए हैं। जवाब में ईरान ने 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागी हैं। इनमें से 6 मिसाइलें तेल अवीव में गिरी हैं, जिसमें 7 लोगों के घायल होने की खबर है। इजराइल ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। सभी बड़े इजराइली शहरों में सायरन गूंज रहे हैं। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया है। इजराइल ने एक दिन पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे ईरानी परमाणु ठिकानों और कई मिलिट्री स्टेशन को निशाना बनाया था। इस हमले में 6 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा कमांडर्स की मौत हो गई। ईरान ने शुक्रवार दोपहर 100 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने सभी ड्रोन मार गिराए। इजराइल-ईरान संघर्ष की 4 तस्वीरें… इजराइल-ईरान टकराव से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें- 1. इजराइली निशाने पर थी नतांज अंडरग्राउंड लैब:ईरान ने ऐसी क्या टेक्नोलॉजी हासिल की, जो इजराइल ने 200 लड़ाकू विमानों से हमला कर दिया ईरान के 100 ठिकानों पर इजराइल के 200 विमानों ने ताबड़तोड़ 330 बम क्यों गिराए? इन ठिकानों में सबसे खास है, तेहरान से 220 किलोमीटर दक्षिण में नतांज। दरअसल, नतांज में ईरान की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड परमाणु लैबोरेट्री है। पूरी खबर यहां पढ़ें… 2.भास्कर एक्सप्लेनर- इजराइल का ईरान पर अटैक, अमेरिका ने पल्ला झाड़ा: ईरान कैसे करेगा पलटवार, भारत पर क्या असर; 5 सवालों के जवाब इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा- ईरान को रोका नहीं गया तो वो कुछ महीनों में ही परमाणु हथियार बना सकता है। अमेरिका ने साफ कर दिया कि वो इस हमले में शामिल नहीं हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इसकी सजा मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें… इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाईये…