Monday, July 21, 2025
Latest:
crime

पति राजा रघुवंशी के लिए सोनम के दिन में क्यों थी इतनी नफरत? हत्या से पहले ही ‘मंगलसूत्र’ त्याग दिया, होमस्टे से पुलिस ने किया कलेक्ट | Meghalaya Honeymoon Murder

Share News
मेघालय हनीमून हत्याकांड की आगे की जांच चल रही है और पुलिस जल्द ही अपराध स्थल की फिर से रचना करने के लिए सोनम रघुवंशी को हत्या स्थल पर ले जा सकती है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार को मेघालय पुलिस को सोनम सहित सभी आरोपियों की आठ दिन की हिरासत दी गई। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने कहा कि सोनम द्वारा होमस्टे में छोड़ा गया मंगलसूत्र और शादी की अंगूठी सनसनीखेज हत्या मामले को सुलझाने में उनकी मदद की। हनीमून के लिए राज्य आए नवविवाहित जोड़े के 23 मई को लापता होने की सूचना मिलने के बाद रघुवंशी परिवार ने राज्य पुलिस की कड़ी आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने गंभीर जांच न करने का आरोप लगाया था।
सोहरा के एक ‘होमस्टे’ में छोड़ दिया था मंगलसूत्र और अंगूठी 
मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने बुधवार को बताया कि राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम के लापता होने से पहले दंपति ने अपना सूटकेस सोहरा के एक ‘होमस्टे’ में छोड़ दिया था और सूटकेस में मिले मंगलसूत्र एवं अंगूठी से जांचकर्ताओं को हनीमून हत्याकांड को सुलझाने में मदद मिली। सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। दोनों 23 मई को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा स्थित नोंग्रियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। 
 

इसे भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra की तैयारी, भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुरी जगन्नाथ मंदिर के सेवादार की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

राजा का शव दो जून को मिला
राजा का शव दो जून को मेघालय में वेइसाडोंग जलप्रपात के पास एक घाटी में मिला था। वहीं, सोनम की तलाश जारी रही। सोनम ने नौ जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया, क्योंकि पुलिस ने उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और राजा की हत्या के लिए कथित तौर पर भाड़े पर लिए गए तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था। डीजीपी नोंगरांग ने कहा, ‘‘हमने सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी उस सूटकेस से बरामद किया, जिसे दंपति ने सोहरा के एक ‘होमस्टे’ में छोड़ दिया था। विवाहित महिला द्वारा इन आभूषणों को छोड़ने के कारण हमें इस मामले में उस पर संदिग्ध के रूप में नजर रखने के लिए एक सुराग मिला।’’ मंगलसूत्र विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा गले में पहना जाने वाला एक आभूषण होता है, जिसे उनके पति के साथ उनके बंधन का प्रतीक माना जाता है। जांच का हिस्सा रहे एक अन्य पुलिस अधिकारी ने  बताया कि राजा और सोनम 22 मई को सोहरा के जिस ‘होमस्टे’ में गए थे, वहां उन्होंने पहले से बुकिंग नहीं कराई थी, जिसके चलते उन्हें वहां कोई कमरा नहीं मिला। 
 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सेना ने पश्चिम एशिया में सैनिकों के आश्रितों को स्वैच्छिक प्रस्थान की अनुमति दी: अधिकारी

 
गाइड के बयान से भी सोनम की ओर इशारा हुआ
अधिकारी ने बताया कि दंपति को ‘डबल डेकर रूट ब्रिज’ देखने के लिए नोंग्रियात गांव तक 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर जाने में दिक्कत होती, इसलिए उन्होंने अपना सूटकेस ‘होमस्टे’ में ही रखने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि दंपति का सूटकेस सोहरा के ‘होमस्टे’ में ही था, लेकिन उन्होंने नोंग्रियात के एक ‘होमस्टे’ में रात बिताई और 23 मई को वहां से निकले। अधिकारी ने बताया कि वे वापस सोहरा आए, पार्किंग से अपना स्कूटर लिया और वेइसाडोंग जलप्रपात गए, जहां राजा की तीन हमलावरों ने उसकी पत्नी के सामने कथित रूप से हत्या कर दी। शनिवार को खबर दी थी कि एक पर्यटक गाइड ने दंपति को उस समय तीन हिंदी भाषी लोगों के साथ देखा था, जब वे नोंग्रियात से सोहरा वापस आ रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त सबूतों के कारण इनकार करने की कोई गुंजाइश नहीं है।’’ शिलांग की एक अदालत ने सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन हत्यारों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *