Axiom-4: खराब मौसम के कारण 11 जून तक टला एक्सिओम-4 का प्रक्षेपण; ISS जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु को जानिए
Share News
भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन और देश के पहले अंतरिक्ष भेजे जाने वाले मानव मिशन के लिए चयनित शुभांशु शुक्ल 10 जून को एग्जियोम-4 स्पेस मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना होंगे। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर वे हैं कौन?