International

वर्ल्ड अपडेट्स:कराची के लांधी एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन में आग लगी; 5 लोग झुलसे

Share News

कराची के लांधी एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन में रविवार को कॉस्मेटिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जो तेजी से पास की दो और फैक्ट्रियों तक फैल गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें दमकलकर्मी और राहतकर्मी भी शामिल हैं। तीन फैक्ट्रियों को पूरी तरह असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। दमकल विभाग की 20 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… इजराइली आर्मी ने हमास की सीनियर लीडर मोहम्मद सिनवार का शव बरामद किया इजरायल आर्मी (IDF) और सीक्रेट एजेंसी शिन बेत ने रविवार को दावा किया कि हमास नेता मोहम्मद सिनवार का शव दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में यूरोपियन अस्पताल के नीचे एक सुरंग में मिला। इजराइली आर्मी ने X पर एक पोस्ट में कहा- मोहम्मद सिनवार ने कई आम लोगों की हत्या की थी। उसे 13 मई को IDF और शिन बेत की हवाई कार्रवाई में मार गिराया गया। पोस्ट में आगे कहा गया- उसका शव खान यूनिस के यूरोपियन अस्पताल के नीचे मिला, जो इस बात का और सबूत है कि सिनवार और हमास अपने नागरिकों के पीछे छिपते हैं और जानबूझकर अस्पतालों जैसी जगहों में अपनी मौजूदगी बनाए रखते हैं। वह उसी तरह मरा जैसे वह जिया—सुरंग में छिपकर। यूनुस ने पीएम मोदी को ईद पर खत लिखा, कहा- भारत और बांग्लादेश के साझा मूल्य हमें एकजुट रखेंगे बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच “साझा मूल्य” दोनों देशों को एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। यह लेटर रविवार को पीएम मोदी की तरफ से ईद की शुभकामनाओं के जवाब में लिखा गया है। यूनुस ने पीएम मोदी के पत्र के लिए आभार जताया और कहा कि उनका मैसेज दोनों पड़ोसी देशों के साझा मूल्यों को दिखाता है। यूनुस ने कहा- मुझे भरोसा है कि आपसी सम्मान और समझ का भाव हमारे देशों को अपने लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा था कि ईद भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है। यह त्योहार बलिदान, करुणा और भाईचारे के मूल्यों की याद दिलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *