Sunday, July 20, 2025
Latest:
Jobs

यूपी पुलिस में अगले हफ्ते आएगी 23,763 पदों पर भर्ती:19,220 कॉन्स्टेबल और SI की 4,543 पोस्ट; ऐज लिमिट में 3 साल की छूट मिलेगी

Share News

यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर भर्ती होने वाली है। DGP मुख्यालय ने हाल ही में पुलिस भर्ती बोर्ड को कॉन्स्टेबल के 19,220 और सब इंस्पेक्टर के 4,543 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती बोर्ड अगले सप्ताह इन पदों के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने उप निरीक्षक भर्ती में ऐज लिमिट में तीन वर्ष की छूट को मंजूरी दी है, जिससे अधिक अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिलेगा। ऐज में छूट के बाद भर्ती के लिए 35 लाख से अधिक आवेदन आने का अनुमान है। अगले सप्ताह विज्ञापन जारी होने की संभावना
पुलिस भर्ती बोर्ड अगले सप्ताह विज्ञापन जारी करने की अंतिम तैयारियों में जुटा है। विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, और चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, और अन्य चरण शामिल होंगे, जो उत्तर प्रदेश पुलिस के कड़े मानकों पर आधारित होंगे। SI भर्ती एज लिमिट में 3 साल छूट, सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को मिलेगा रिलैक्सेशन
प्रदेश सरकार ने सब-इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एज लिमिट में 3 साल छूट देने की घोषणा की है। इसके चलते पुलिस भर्ती के लिए ओवरऐज हो चुके लगभग 5 लाख युवाओं को राहत मिलेगी। ये छूट चयन वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक 4543 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए दी जाएगी। प्रदेश भी SI और दूसरे पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होना है। निर्देश में यह साफ किया गया है कि ये सिर्फ वन टाइम रेमेडी है, यानी सिर्फ एक बार के लिए दी गई छूट है। इस संबंध में मंगलवार को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। अग्निवीरों को 20 फीसदी मिलेगा आरक्षण भारतीय सेना के पूर्व अग्निवीरों को यूपी में नौकरी में सबसे ज्यादा आरक्षण मिलेगा। योगी कैबिनेट ने मंगलवार को इसे मंजूरी दी थी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया- अग्निवीरों को पुलिस सिपाही, घुड़सवार, फायरमैन, पीएसी सिपाही की सीधी भर्ती में 20% आरक्षण दिया जाएगा। आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। अग्निवीर का पहला बैच 2026 में आएगा। शर्त यह है कि वह यूपी का मूल निवासी होना चाहिए। मंत्री खन्ना ने दावा किया कि सीआईएसएफ, बीएसएफ ने 10%, हरियाणा में 10% और ओडिशा में भी 10% आरक्षण अग्निवीरों को दिया जा रहा है। ऐसे में यूपी में उन्हें सबसे ज्यादा आरक्षण दिया जाएगा।
——————– यह खबर भी पढ़िए… यूपी प्राइमरी टीचर्स की ट्रांसफर लिस्ट 16 जून को आएगी:9-12 जून के बीच करना होगा आवेदन, बेसिक शिक्षा परिषद ने कार्यक्रम जारी किया यूपी के 6 लाख बेसिक शिक्षा टीचर्स के लिए खुशखबरी है। अंतर-जनपदीय (एक जिले से दूसरे जिले) में तबादला सूची 16 जून को जारी होगी। शिक्षकों को तबादले के लिए 9 से 12 जून तक बेसिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गुरुवार की शाम सचिव ने ट्रांसफर कार्यक्रम जारी कर दिया। अंतर-जनपदीय तबादले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी और डायट प्राचार्य को सदस्य और बीएसए को सदस्य सचिव नियुक्त किया जाएगा। तबादला नीति 24 मई को जारी की गई थी। इसमें 5 साल की टाइम लिमिट हटा दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *