Monday, July 21, 2025
Latest:
International

पाकिस्तान में 17 साल की टिकटॉक स्टार सना की हत्या:बर्थडे पर घर में घुसकर गोली मारी, मेहमान बनकर आया था हमलावर

Share News

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या इस्लामाबाद के जी-13 इलाके में हुई। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया। 17 साल की सना यूसुफ मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थीं। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। सना खासतौर पर चित्राल की संस्कृति, महिलाओं के अधिकार, शिक्षा से जुड़ी जागरूकता और कॉमेडी से भरी रील्स के लिए जानी जाती थीं। टिकटॉक पर सना के 7.25 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सना के जन्मदिन पर एक शख्स रिश्तेदार बनकर घर में घुसा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले सना से घर के बाहर कुछ देर बात की और फिर घर के अंदर आकर गोलियां चलाईं। सना को बहुत नजदीक से दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सना एक सोशल एक्टिविस्ट की बेटी थीं और अभी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। उनके आकर्षक अंदाज और लुक की वजह से लोग उनकी तुलना मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर से भी करते थे। जब ये घटना हुई सना के माता-पिता घर पर नहीं थे। जब वे पहुंचे, तो सना को तुरंत PIMS अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद सना का अंतिम संस्कार इस्लामाबाद के H-8 कब्रिस्तान में किया गया। ऑनर किलिंग की भी जांच कर रही पुलिस पुलिस ने एफआआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। फिलहाल संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने कहा कि वे सभी संभावित कारणों को ध्यान में रख रहे हैं, जिसमें ऑनर किलिंग की आशंका भी शामिल है। हालांकि, शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि उनकी हत्या के पीछे असली वजह क्या थी। पुलिस इस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, निजी विवाद या कोई और वजह भी हो सकती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें सना के शव को परिजन ले जा रहे हैं। सना की हत्या की खबर जैसे ही फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने न सिर्फ दुख जताया है, बल्कि पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता भी जताई है। कई लोग सना यूसुफ को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ कट्टरपंथी सना ही हत्या के बाद खुशी जाहिर कर रहे हैं। पिता ने हीरा अनवर की गोलीमार हत्या की इस मामले की तुलना जनवरी में हुए एक अन्य केस से की जा रही है, जिसमें क्वेटा में एक लड़की को उसकी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते मार दिया गया था। हीरा अनवर (15 साल) को टिकटॉक वीडियो बनाने के कारण उसके घरवालों ने ही मार दिया था। इस ऑनर किलिंग को पिता अनवारुल-हक और लड़की के मामा तैयब अली ने अंजाम दिया था। हीरा के पिता सोशल मीडिया पर उसकी मौजूदगी से नाराज थे और उन्हें टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करने की उसकी आदत पसंद नहीं थी। उन्होंने उसे ऐसे वीडियो बनाने के लिए मना किया था, लेकिन हीरा ने अपने पिता की बात मानने से इनकार कर दिया था। अनवारुल-हक कई सालों से अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहा था। वह 15 जनवरी को हीरा के साथ पाकिस्तान लौट आया, जबकि उसकी पत्नी और दो बेटियां अमेरिका में ही रहीं। जिसके बाद 28 जनवरी को क्वेटा की एक सड़क पर अनवारुल-हक और तैयब अली ने हीरा को गोली मार दी। 9 साल पहले कंदील बलोच की हत्या हुई थी पाकिस्तान में पहले भी कई सोशल मीडिया स्टार की हत्या हो चुकी है। 9 साल पहले कंदील बलोच नाम की सोशल मीडिया स्टार की घर में ही हत्या कर दी गई थी। कंदील बलोच पाकिस्तान की पहली सोशल मीडिया सेलिब्रिटी मानी जाती थीं। कंदील ने अपने बोल्ड और विवादास्पद वीडियो और पोस्ट्स के जरिए सुर्खियां बटोरीं, जिसमें वो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और महिलाओं के अधिकार पर बात करती थीं। 17 साल की उम्र में 2008 में उनकी शादी उनकी मां के चचेरे भाई आशिक हुसैन से हुई, लेकिन शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के कारण वो 2010 में अपने पति को छोड़कर कराची चली गईं। उनके एक बेटे की कस्टडी भी उन्हें छोड़नी पड़ी। कंदील की बोल्ड तस्वीरें और वीडियो को लेकर पाकिस्तान में उनकी आलोचना हुई। 15 जुलाई 2016 को बलोच की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, जब वह मुल्तान में अपने माता-पिता के घर में सो रही थी। उसके भाई वसीम ने हत्या की बात कबूल करते हुए कहा कि वह परिवार के सम्मान को बदनाम कर रही थी। कंदील सनी लियोन, राखी सावंत और पूनम पांडे को अपनी प्रेरणा मानती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *