Tuesday, July 22, 2025
Latest:
Jobs

ICAI CA परीक्षाओं का शेड्यूल जारी:ग्रुप 1 फाइनल एग्‍जाम 3 से 8 सितंबर तक, फाउंडेशन 16 से 22 सितंबर; देखें पूरा शेड्यूल

Share News

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया संस्थान यानी ICAI ने सितंबर 2025 सेशन के लिए CA परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। 6 घंटे का होगा CA फाइनल पेपर CA फाउंडेशन एग्‍जाम पेपर 3 और पेपर 4 की अवधि 2 घंटे होगी। CA फाइनल का पेपर 6 चार घंटे का होगा। इसके अलावा अन्य सभी फाउंडेशन, इंटरमीडिएट या फाइनल एग्‍जाम के पेपर 3 घंटे के होंगे। 318 सेंटर्स पर होगी परीक्षा परीक्षा भारत के 318 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश, दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव, लद्दाख और लक्षद्वीप में इनसे अलग एग्‍जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे। इसके अलावा, ये सेशन 9 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भी आयोजित किया जाएगा जिनमें अबू धाबी, बहरीन, थिम्‍पू, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुवैत, मस्कट और रियाद शामिल हैं। मई सेशन की परीक्षाएं स्‍थगित हुई थीं ICAI ने मई में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया था। आईसीएआई सीए फाइनल और इंटर शेड्यूल के अनुसार, सीए फाइनल की परीक्षा 2, 4 और 6 मई 2025 को हुई। वहीं, सीए इंटरमीडिएट ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को हुई थी। ————- ये खबरें भी पढ़ें… BSF की असिस्‍टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी को कमेंडेशन डिस्‍क: तीसरी पीढ़ी की सुरक्षाकर्मी हैं; पाकिस्‍तानी पोस्‍ट से 150 मीटर दूर रहकर 72 घंटे मुकाबला किया 6 और 7 मई की दरमियानी रात, भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्‍तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्‍तानी सेना ने सीमा से सटे इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्‍तानी पोस्‍ट से महज 150 मीटर दूर भारत के अखनूर पोस्‍ट की कमान असिस्‍टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी के हाथ में थी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *