Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Jobs

सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा कल:181 पदों के लिए दो पारियों में होगा एग्जाम, एक घंटे पहले सेंटर पर मिलेगी एन्ट्री

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। कुल 181 पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा दो पालियों में होगी – प्रथम प्रश्न-पत्र सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय प्रश्न-पत्र दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक आयोजित होगा। दस परीक्षा केन्द्रों पर 2700 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक से या एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पूर्व तक ही अनुमत होगा। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट), मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। पहचान पत्र में नवीनतम और स्पष्ट रंगीन फोटो होना आवश्यक है। आयोग ने अभ्यर्थियों को किसी भी दलाल या मध्यस्थ के बहकावे में न आने की चेतावनी दी है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर दी जा सकती है। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत अनुचित साधनों के प्रयोग पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति की जब्ती का प्रावधान है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश-पत्र के साथ जारी सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें। सुरक्षा जांच और पहचान सत्यापन में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *