Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Entertainment

फिल्म ‘मां’ से ‘माइथो हॉरर’ का एक नया चैप्टर:बेटी के लिए बुरी ताकतों से लड़ते हुए,  काली की तरह राक्षसों का विनाश करेंगी काजोल

Share News

बॉलीवुड में हॉरर का जॉनर एक नए मोड़ पर है। ‘छोरी 2′ के बाद निर्देशिक विशाल फुरिया एक बार फिर से हॉरर स्पेस की एक फिल्म ‘मां’ लेकर आए हैं। इसमें काजोल लीड रोल में हैं। यह एक अनोखी ‘माइथोलॉजिकल हॉरर’ है। फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। यह अजय देवगन और आर.माधवन की ‘शैतान’ यूनिवर्स का ही हिस्सा है। अजय ने इस फिल्म को एक ऐसी हॉरर शैली बताया जिसे भारतीय सिनेमा में अधिक एक्सप्लोर नहीं किया गया है। हमारे पास अपनी समृद्ध माइथोलॉजी है, जिसे अभी तक हॉरर के रूप में पेश नहीं किया गया था। हॉलीवुड में लोग नई माइथोलॉजी बना लेते हैं, जबकि हमारे पास पहले से है।काजोल ने भी इस बात पर जोर दिया कि यह पहली बार है जब माइथो हॉरर कहानी को इस स्तर पर दिखाया जा रहा है और वह इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। एक्टर्स और क्रू की माताओं के नाम भी क्रेडिट में होंगे शामिल फिल्म में एक मां-बेटी की रहस्यमयी जर्नी है, जिसमें उनका सामना एक ऐसे गांव से होता है जो शापित है। जहां नन्ही बच्चियां गायब हो रही हैं। फिल्म में बलि दिए जाने का भी एंगल है। वहीं एक खास चीज ये भी देखने को मिलेगी कि फिल्म में एक्टर्स और क्रू की माताओं के नाम भी क्रेडिट में शामिल होंगे। यह सभी माताओं को ट्रिब्यूट देने का तरीका है। ‘छोरी’ और ‘मां’ की कहानी में सिर्फ मां की समानता है ‘छोरी’ से कंपैरिजन किए जाने पर इसके निर्देशिक विशाल ने कहा- दोनों फिल्मों की कहानियों में सिर्फ उतनी ही समानता है कि दोनों मां की कहानी है। दोनों में मां अपने बच्चे की रक्षा के लिए हर ताकत से लड़ती है, लेकिन यहां पर हम मां काली की बात कर रहे हैं। इसमें दर्शकों को और बड़ा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। ऐसी फिल्म को ओटीटी पर नहीं देख सकते। दर्शकों को थिएटर में ही आना होगा। ये अजय सर का विजन है, साइवन सर की स्क्रिप्ट की ताकत है और ओवरऑल जो एक टीम बनी है। उसका एफर्ट है। फिल्म पर मां काली का आशीर्वाद है। उनके बगैर तो हो नहीं सकता। पौराणिक कथाओं के रहस्य और डर को दिखाएगी फिल्म ‘गुप्त’ जैसी थ्रिलर में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को डरा चुकीं काजोल इस बार एक मां के रूप में बुरी ताकतों का सामना करती हैं। ट्रेलर में उनके इंटेंस लुक और अभिनय ने फिर से चौंकाया है। अजय ने न केवल इस फिल्म का निर्माण किया है, बल्कि इसके कॉन्सेप्ट को भी घर से आया हुआ बताया। विशाल ने इसका हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा- काजोल मैम का अभिनय कमाल का है। उनके एक्ट में जबरदस्त इंटेंसिटी है। ‘मां’ एक अलग तरह की हॉरर फिल्म है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं के रहस्य और डर को परदे पर जीवंत करेगी। ‘मां’ के वीएफएक्स पर खास ध्यान दिया गया है। फिल्म को एक खास स्केल दिया गया है। 10 साल से हॉरर बना रहा हूं, अब लगता है प्योर हॉरर का दौर आ गया है निर्देशक विशाल कहते हैं- फिल्म का क्रेडिट पूरा नहीं ले सकता। ये अजय सर का ही प्रोजेक्ट है। मैं 10 साल से हॉरर बना रहा हूं और मेरा विश्वास है कि ये जॉनर बहुत बड़ा है। इंडिया में अभी तक हमने शुरू भी नहीं किया है। मुझे लगता है कि अब प्योर हॉरर का दौर आ गया है। यह शुरू हुआ ‘शैतान’ से अजय सर के विजन से। अब उसका अगला दौर है। लकी हूं कि अजय सर की नजर मुझ पर पड़ी। मैं शूट के दौरान काजोल मैम के क्लोज अप का दीवाना हो गया।’ कॉस्ट्यूम राधिका अनिला मेहरा ने डिजाइन किए हैं फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम राधिका अनिला मेहरा ने डिजाइन किए हैं। अजय के साथ ज्योति देशपांडे भी इसकी प्रोड्यूसर हैं। कुमार मंगत पाठक भी इसके को-प्रोड्यूसर हैं। ‘मां’ की कहानी और स्क्रीनप्ले साईविन क्वाड्रास ने लिखे हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफर पुष्कर मालती सिंह हैं। इसकी एडिटिंग संदीप अमिता फ्रांसिस द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *