Business

इंपैक्ट फीचर:डेस्टिनेशन दुबई माय एफएम आरजे अर्चना-शुभि के लिए मैजिकल बना, दुबई हॉट एयर बैलून राइड बनी एक्साइटिंग और यादगार

Share News

माय एफएम की दो लोकप्रिय आरजेस, अर्चना और शुभि जब दुबई के सफर पर निकली तो वहां मस्ती, थ्रिल और एक्सप्लोरेशन के साथ उनके मुंह से निकल पड़ा – बेमिसाल है दुबई, कमाल है दुबई। एक सुनहरी सुबह में सूरज की पहली किरण के साथ, हॉट एयर बलून में उड़ान भरना दोनों आरजेस के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। हॉट एयर बलून में बैठने की एक्साइटमेन्ट में दोनों आरजेस रातभर सो नहीं पायी।रेगिस्तान में हॉट एयर बैलून से उगते सूरज को देखना उनके लिए बहुत ही रोमांचक था। नर्वसनेस और एक्साइटमेन्ट के बीच एक सॉफ्ट टेक ऑफ हुआ और फिर आसपास खूबसूरत नजारे देख के उनकी आखें खुली की खुली रह गयी। दुबई में इस सेफ हॉट एयर बैलून राइड ने एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक और ऑप्शन खोल दिया। माय एफ़एम आरजेस अर्चना और शुभि ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उनके लिए ये एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस था,जो रेत के समंदर के ऊपर तैरने सा था और ये पल उन्हें ज़िंदगीभर याद रहेंगे। उन्होंने बताया कि हॉट एयर बैलून से मिले 360 डिग्री पैनोरमिक व्यू ने दुबई के लैंडस्केप को और खूबसूरत बना दिया । ये एक्सपीरियंस बहुत ही सुकूनभरा, रोमांचक और मैजिकल था। माय एफएम के डेस्टिनेशन दुबई के इस ट्रिप ने ना सिर्फ एडवेंचर बल्कि स्वाद के दीवाने इन आरजेस को अरेबिक फ्लेवर का तोहफा भी दिया। लोकल से इंटरनेशनल डिशेज तक, अर्चना और शुभि ने हर जायके का मज़ा लिया, जहां हर डिश से जुडी थी एक खूबसूरत कहानी। आरजे अर्चना और शुभि ने बताया कि दुबई, महिलाओं, बच्चों, परिवारों या सोलो ट्रेवलर्स हर किसी के लिए टूरिस्ट-फ्रेंडली और सेफ है। हर लोकेशन पर प्रोफेशनलिज्म, टेक्नोलॉजी और स्माइल्स का मेल इसे दुनिया का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाता है। और अब अर्चना और शुभि की तरह ये सब एक्सपीरियंस करने का मौका सबके पास है, क्योंकि माय एफएम लकी कपल को दे रहा है मौका दुबई ट्रिप जीतने का। बस जाएं माय एफ एम के सोशल मीडिया हैंडल्स पर और दें एक आसान से सवाल का जवाब। तो पार्टिसिपेट करके आप भी एक कदम बढ़ा सकते हैं दुबई की यादगार ट्रिप जीतने की ओर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *