Sunday, July 20, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:ISRO में 320 पदों पर भर्ती; यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की 107 वैकेंसी; UP PCS मेन्स एग्जाम का शेड्यूल जारी

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात ISRO में साइंटिस्ट समेत अन्य के 320 पदों पर भर्ती और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की 107 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात महेंद्र गुर्जर के जेवलिन थ्रो में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड की और टॉप स्टोरी में जानकारी UPPSC PCS मेन्स एग्जाम के शेड्यूल की। करेंट अफेयर्स 1. गुजरात के गांधीनगर में 5,536 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में 5,536 करोड़ रुपए के विभिन्न डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 2. महेंद्र गुर्जर ने जेवलिन थ्रो F42 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 26 मई को इंडियन जेवलिन थ्रोअर महेंद्र गुर्जर ने स्विट्जरलैंड में हो रहे नॉटविल वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में गोल्ड मेडल जीता। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. ISRO में साइंटिस्ट के 320 पदों पर भर्ती भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : 2. यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 पदों पर निकली भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : या एज लिमिट : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : टॉप स्टोरी 1. UPPSC PCS मेन्स एग्जाम का शेड्यूल जारी 27 मई को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPPSC ने प्रोविंसिअल सिविल सर्विस (PCS) मेन्स एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, UPPSC PCS मेन्स परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई तक प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। UPPSC ने PCS प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की थी और इसका रिजल्ट 28 फरवरी, 2025 को घोषित किया गया। कुल 15,066 उम्मीदवारों को UPPSC PCS मेन्स परीक्षा के लिए सिलेक्ट किया गया। 2. झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी 27 मई को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 10वीं में 91.71% स्टूडेंट्स पास हुए, जो पिछले साल के 90.40% से 1.31% ज्यादा है। वहीं, इस बार कुल 90.96% लड़के और 92.38% लड़कियां पास हुईं। झारखंड 10वीं बोर्ड में 97.831% रिजल्ट के साथ कोडरमा जिले का परफॉरमेंस बेस्ट रहा, जबकि 96.830% रिजल्ट के साथ पाकुर जिला दूसरे स्थान पर रहा। कुल 4,33,944 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें 4,31,488 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए। इसमें से 3,95,755 स्टूडेंट्स पास हुए। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *