Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

आज जीती तो क्वालिफायर-1 खेलेगी RCB:हारी तो एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा, पंजाब ने टॉप-2 में जगह पक्की की; सुदर्शन टॉप स्कोरर

Share News

IPL में लीग स्टेज का आखिरी मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होगा। RCB अगर जीती तो टॉप-2 में पहुंच जाएगी। वहीं LSG जीती तो बेंगलुरु को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। दूसरी ओर, सोमवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन… पंजाब खेलेगी क्वालिफायर-1, मुंबई एलिमिनेटर में
जयपुर में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए। पंजाब ने महज 1 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। आज टॉप पर पहुंच सकती है RCB
IPL में आज RCB का मैच LSG से होगा। बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मुकाबले से 17 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर बेंगलुरु टॉप-2 में पहुंच जाएगी और क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। टीम हार गई तो उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। LSG बिगाड़ सकती है बेंगलुरु का खेल
लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, टीम के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम 14 पॉइंट्स लेकर छठे स्थान पर फिनिश करेगी। हारने पर टीम 7वें नंबर पर ही रहेगी। हालांकि, लखनऊ ने अगर बेंगलुरु को हरा दिया तो LSG उन्हें एलिमिनेटर खेलने पर मजबूर कर देगी। टॉप-2 में फिनिश करना क्यों जरूरी?
IPL में फाइनल खेलने के लिए प्लेऑफ सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें टॉप-2 पोजिशन में फिनिश करने वाली टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ती हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली फाइनल में पहुंचती है, वहीं हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहता है। 3 और 4 नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है, इसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से भिड़ती है। क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है। वहीं एलिमिनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाती है। फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौकों को देखते हुए ही टीमें टॉप-2 पोजिशन में रहना चाहती हैं। साई सुदर्शन टॉप स्कोरर
गुजरात के साई सुदर्शन ने रविवार को 41 रन बनाए, इसी के साथ उन्होंने रन स्कोरर में अपनी टॉप पोजिशन मजबूत कर ली। उन्होंने 14 मैच में 679 रन बनाए। शुभमन गिल 649 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव 640 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। नूर बने टॉप विकेट टेकर
चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने रविवार को 3 विकेट लिए, इसी के साथ उनके पास पर्पल कैप पहुंच गई। उनके नाम 14 मैच में 24 विकेट रहे। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। पूरन ने 40 छक्के लगाए
18वें सीजन के टॉप सिक्स हिटर निकोलस पूरन के 13 मैचों में 40 सिक्स हैं। लखनऊ के ही मिचेल मार्श 32 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव 32 सिक्स लगाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *