वर्ल्ड अपडेट्स:सीरियाई राष्ट्रपति अल-शारा ने इस्तांबुल में एर्दोगन से मुलाकात की, तुर्किय ने इजराइल के कब्जे को गलत बताया
सीरिया पर से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और अन्य शीर्ष अधिकारियों से इस्तांबुल में मुलाकात की। एर्दोगन ने कहा कि तुर्किये प्रतिबंधों के हटने का स्वागत करता है और इजराइल का सीरियाई क्षेत्र पर कब्जा और आक्रमण गलत है। उन्होंने कहा कि तुर्की इसका विरोध जारी रखेगा। बैठक में तुर्किये के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, खुफिया प्रमुख और रक्षा उद्योग के सचिव शामिल थे। अल-शारा ने इससे पहले फरवरी में एर्दोगन से मुलाकात की थी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से भी मिले थे। दोनों देश सीरिया के पुनर्निर्माण और आपसी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था, जिसे यूरोपीय संघ ने भी समर्थन दिया। अमेरिका ने 2019 के सीजर सीरिया एक्ट के तहत लगाए गए प्रतिबंधों में छूट दे दी है। हालांकि, ये छूट अस्थायी तौर पर 180 दिन के लिए दी गई है। इसके बाद फिर से प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। 24 मई के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…