Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

आज PBKS Vs DC मैच, पंजाब एक जीत से आगे:पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच में रोका गया था यह मुकाबला, अब री-स्टार्ट होगा

Share News

IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना आज दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पंजाब किंग्स के इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 17 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल पॉइंट्स में तीसरे स्थान पर है, अपने अगले दो मुकाबले जीतकर क्वालिफायर-1 में जगह बनाना चाहेगी। वहीं, दिल्ली के 13 मैचों में 13 अंक हैं। मैच डिटेल्स, 66वां मैच
PBKS Vs DC
तारीख- 24 मई
स्टेडियम- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM ब्लैकआउट के कारण बीच में रोका गया था मुकाबला
पहले यह मैच 8 मई को धर्मशाला में खेला जा रहा था। इस मैच में पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में 122/1 का स्कोर बना लिए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण तभी अचानक ब्लैकआउट हो गया और सुरक्षा कारणों से मैच रोक दिया गया था। BCCI ने फिर नया शेड्यूल जारी किया, जिसमें बताया गया कि यह मैच पूरी तरह से नई शुरुआत से खेला गया था। पंजाब एक जीत से आगे
IPL में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में PBKS और DC ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। जयपुर में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी। पंजाब के ओपनर्स फॉर्म में, अर्शदीप टॉप बॉलर
पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर बैट्समैन के लिए IPL का 18वां सीजन शानदार रहा है। ओपनर प्रभसिमरन सिंह टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 458 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई है। कप्तान श्रेयस अय्यर PBKS के सेकेंड टॉप बैटर हैं। उन्होंने 4 फिफ्टी के साथ 435 रन स्कोर किए हैं। ओपनर प्रियांश आर्या 356 रन बनाकर तीसरे नंबर पर है। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह पंजाब के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट चटकाए हैं। राहुल दिल्ली के टॉप बैटर
दिल्ली से केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले 12 मैच में 504 रन बनाए हैं। राहुल के नाम 3 फिफ्टी और एक सेंचुरी भी है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में मिचेल स्टार्क टीम के सबसे सफल बॉलर हैं। हालांकि वे अपने देश लौट गए हैं।स्टार्क के बाद चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का नंबर आता है। पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से आम तौर पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती उछाल और स्पीड मिलती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होती है। मैदान आमतौर पर हाई स्कोरिंग मुकाबले के लिए जाना जाता है। यहां अब तक IPL के 62 मैच खेले गए हैं। 23 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 39 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
जयपुर में शनिवार को गर्मी रहेगी। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 30 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, जोश इंग्लिस/जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *