टाटा IPL 2025 प्लेऑफ टिकट 24 मई को लाइव होंगे:एलिमिनेटर और क्वालिफायर-1 के मैच मुलानपुर, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा
IPL के प्ले ऑफ की टिकट की ऑनलाइन बिक्री 24 मई से शुरू होगी। BCCI ने इसके लिए डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो (https://www.district.in/events/ipl-ticket-booking) को आधिकारिक टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया है। रुपए कार्ड यूज करने वालों को मिलेगा अलग से विंडो
वहीं रुपए कार्ड यूज करने वालों को 29 मई को होने वाली क्वालिफायर-1 और 30 मई को होने वाली एलिमिनेटर के लिए 24 घंटे का विंडो अलग से मिलेगा। यह 26 मई को एक्सेस होगा। जहां पर जाकर वह अपना टिकट बुक करा सकते हैं। दोनों ही मैच न्यू चंडीगढ़ के नए PCA (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) के स्टेडियम में खेला जाना है। 22 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच देखने के लिए जाते हुए फैन्स। क्वालिफायर -2 और फाइनल अहमदाबाद में
वहीं, क्वालिफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। क्वालिफायर-2 एक जून को जबकि फाइनल 3 जून को है। क्वालिफायर-2 और फाइनल की बिक्री 27 मई को
अहमदाबाद में होने वाले क्वालिफायर-2 और फाइनल के टिकट बिक्री 27 मई से शुरू होगी। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के लिए गैर-अनन्य चरण 1 टिकट बिक्री 25 मई, 2025 को शुरू होगी, जबकि क्वालीफायर 2 और फाइनल की बिक्री 27 मई, 2025 को शुरू होगी।
_____________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL का गणित गुजरात की हार ने टॉप-2 की जंग रोमांचक बनाई:आज टॉप पर पहुंच सकती है RCB; लखनऊ ने गुजरात का समीकरण बिगाड़ा IPL में लीग स्टेज के 6 ही मैच बचे हैं। प्लेऑफ की 4 टीमें तो कन्फर्म हो गई हैं, लेकिन क्वालिफायर-1 में कौन सी टीमें रहेंगी, यह तय होना बाकी है। गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर उनके क्वालिफायर-1 खेलने की उम्मीदों को कम कर दिया। पूरी खबर