Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

IPL में 3 करोड़-थार जीतने के चक्कर में अकाउंट खाली:वॉट्सऐप ग्रुप से रेवाड़ी के अकाउंटेंट को फंसाया; आईडी-पासवर्ड तक ले लिए

Share News

हरियाणा के रेवाड़ी में IPL मैच में 3 करोड़ और थार जीतने के चक्कर में अकाउंटेंट का बैंक खाता ही खाली हो गया। अकाउंटेंट को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर ठगों ने झांसा दिया कि वह उनके कहे मुताबिक टीम बनाए तो ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग एप में जीत जाएगा। बहाने से ठगों ने उसकी गेमिंग एप की आईडी और पासवर्ड तक ले लिए। इसके बाद क्यूआर कोड भेजकर उससे रुपए मंगवाते रहे। जब कई मैच में उसकी टीम नहीं जीती तो उसे शक हुआ। जिसके बाद उसने मैच एक्सपर्ट बने ठगों से बात की और रुपए लौटाने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी कि उससे 1.68 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए, कैसे हुई ठगी मामले की जांच कर रही पुलिस
रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI चरण सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में ट्रांजैक्शन हुई है, उनके जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अभी मामले की जांच चल रही है। आमजन को भी ऐसे साइबर ठगों के झांसे में नहीं आना चाहिए, ऐसे में मामलों में सावधानी बरतने से ही ऐसी ठगी से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *