Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

कांस में फटी ड्रेस पहनने पर उर्वशी ने तोड़ी चुप्पी:70 साल की महिला को बताई वजह, ट्रोलर्स के लिए बोलीं- सुंदरता कपड़ों में नहीं

Share News

कांस 2025 में उर्वशी रौतेला वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई थीं। उनके ऊप्स मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा, जिस पर इंटरनेट यूजर्स मीम बनाकर उर्वशी का मजाक उड़ा रहे थे। अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए, ड्रेस फटने की वजह बताई है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उर्वशी ने इसकी वजह 70 साल की महिला को बताया। उन्होंने कहा- ‘जैसे ही मैं इवेंट की ओर बढ़ रही थी, मेरी कार अचानक रुक गई। 70 साल की बुजुर्ग महिला रास्ते में आ गई। उन्हें बचाने के लिए मेरे ड्राइवर ने तुरंत कार रोक दी, जिससे मुझे धक्का लगा और मैं आगे की तरफ खिसक गई।’ एक्ट्रेस ने इस पूरी घटना को मानवता की कहानी बयां करने वाला बताते हुए अपनी फटी ड्रेस को आर्ट का विजन बताया। वहीं, सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाने वालों के लिए मैसेज दिया। वो कहती हैं- उनके लिए मैं एक मुस्कान और एक सच्चाई पेश करती हूं। हमारे पहन गए कपड़ों में सुंदरता नहीं होती, बल्कि हमारे चुने गए फैसलों में होती है। बता दें कि कांस में अपने आखिरी दिन उर्वशी ने ब्लैक शीर शोल्डर वाली लॉन्ग गाउन पहनी थी और साथ में बन बनाया था। हालांकि जैसे ही उन्होंने फ्लाइंग किस देने के लिए हाथ ऊपर किए, वैसे ही हर किसी का ध्यान उनके कंधे के नीचे तरफ गया, जिस जगह से ड्रेस फटी हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो के साथ लिखा है, उर्वशी रौतेला-पहली इंडियन एक्ट्रेस जिसने कांस में फटी हुई ड्रेस पहनी? इससे पहले कांस के दूसरे दिन उर्वशी रौतेला अपनी भारी-भरकम ड्रेस के साथ रिवॉल्विंग डोर में फंस गईं। उन्हें निकालने के लिए टीम को भी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *