Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

कियारा के बिकिनी लुक पर कमेंट कर बुरे फंसे रामू:यूजर बोले- उम्र के साथ-साथ इस व्यक्ति का दिमाग खराब हो गया है

Share News

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी- कभी वो ऐसा बयान दे देते हैं, जिसकी वजह से उनकी खूब फजीहत भी होती है। इस बार डायरेक्टर ने कियारा आडवाणी के वॉर 2 बिकिनी लुक पर भद्दा कमेंट किया है, जिस कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। हालांकि, बाद में उन्होंने कमेंट किया हुआ पोस्ट डिलीट कर दिया। यशराज बैनर की फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज बीते दोनों रिलीज हुआ। 1 मिनट 34 सेकेंड के इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। वहीं, कियारा आडवाणी ने YRF की स्पाई यूनिवर्स में ‘वॉर 2′ के जरिए शानदार एंट्री की है। इस बार वह एक नए और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। उनके बिकनी लुक की ज्यादा बातें हो रही हैं। कुछ सेकेंड के लिए स्क्रीन पर नजर आई कियारा आडवाणी ने फैंस का दिल जीत लिया है और दर्शक कियारा का बिकिनी सीन देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक जहां फैंस को पसंद आ रहा है, वहीं राम गोपाल वर्मा ने इस पर एक भद्दा कमेंट कर दिया है, जिस कारण सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। राम गोपाल वर्मा ने वॉर 2 का टीजर देखने के बाद कियारा आडवाणी की एक बिकनी वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- देश और समाज की जगह ऋतिक-जूनियर एनटीआर में कियारा आडवाणी के लिए जंग लगी हुई है। वॉर 2 ब्लॉकबस्टर मूवी होगी…. ये पक्का है। राम गोपाल वर्मा का यह ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया है। लोगों ने उनके बारे में कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है- उम्र के साथ-साथ इस व्यक्ति का दिमाग खराब हो गया है। क्या इसे नहीं पता है कि ये क्या लिख रहा है?’ दूसरे यूजर ने लिखा है- राम गोपाल बेशर्म आदमी है। इसे शर्म आनी चाहिए कि इसने कियारा आडवाणी के क्या लिखा है? लोगों के इस तरह के कमेंट के बाद राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट डिलीट कर दिया। ________________________________ फिल्म ‘वॉर 2’ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर जारी:ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दिखा जबरदस्त एक्शन; कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 1 मिनट 34 सेकेंड के इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *