Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर मची होड़:स्क्रिप्ट के लिए आपस में लड़ रहे हैं विक्की-अक्षय, ट्विंकल ने लगा दी पति की क्लास

Share News

भारतीय सेना द्वारा 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद, 9 मई को निकी-विकी भगनानी फिल्म्स नाम की कंपनी ने ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म की घोषणा कर दी थी। इसके बाद बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की होड़ शुरू हो गई। ऐसी खबर सामने आई थी कि 2 दिनों में 50 से ज्यादा सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े टाइटल पाने के लिए आवेदन दिए। इसी बीच खबरें आईं कि भारतीय सेना के इस साहसिक ऑपरेशन पर फिल्म बनाने के लिए अक्षय कुमार और विक्की कौशल भी आपस में भिड़ गए हैं। यह बात जब अक्षय की पत्नी ट्विंकल को पता चली तो उन्होंने अक्षय की क्लास लगा दी। ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच झगड़े का पर्दाफाश किया है। ट्विंकल खन्ना ने कहा कि उन्हें कई ट्वीट दिखे, जिनमें कहा गया था कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर आपस में झगड़ रहे हैं। ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा कि जब यह बात उन्हें पता चली तब उन्होंने अक्षय को फोन किया। अक्षय से पूछा कि क्या तुम विक्की कौशल से इस बात को लेकर लड़ रहे हो कि ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म कौन बनाएगा? अक्षय ने यह बताते हुए फोन काट किया कि यह सब झूठ है। मेरे पैर में चोट लगी है, बाद में फोन करता हूं। अक्षय ने फोन काट दिया। ट्विंकल को लगा कि वे बहाना बना रहे हैं, लेकिन जब अक्षय घर लौटे और ट्विंकल ने देखा कि वाकई में उनके पैर में पट्टी बंधी है। तब उन्हें यकीन हुआ कि अक्षय सच बोल रहे थे। दरअसल, एक फिल्म के लिए एक फायर सीन फिल्माते हुए अक्षय कुमार एक छोटे से हादसे का शिकार हो गए थे। जिसकी वजह से उनके पैर में पट्टी बंधी हुई थी। ट्विंकल कहती हैं कि अब ये समझना बहुत मुश्किल हो गया है कि सच और झूठ क्या है? ऐसे में वह अब हर चीज को शक की नजरों से देखने लगी हैं। बहरहाल, भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, उसके 2 दिन बाद ही 9 मई को निक्की-विकी भगनानी फिल्म्स नाम की कंपनी ने ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म का भी ऐलान कर दिया, जिसे जैकी भगनानी के कजन ब्रदर विकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन उत्तम महेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता मिलकर रहे हैं। इस ऐलान के साथ ही एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें एक महिला सिपाही को, वर्दी में अपने माथे पर सिंदूर लगाते देखा जा सकता था। पोस्टर के बैकग्राउंड में युद्ध जैसी पृष्ठभूमि दिखाई गई थी। मेकर्स ने जैसे ही पोस्टर जारी किया, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद फिल्म मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *