Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

इकाना में आज लखनऊ का हैदराबाद से मुकाबला:काली मिट्टी की पिच पर होगा मैच, पंत ने प्रैक्टिस सेशन में एग्रेसिव बैटिंग की

Share News

इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ियों ने मैच से एक दिन पहले नेट पर पसीना बहाया। प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ पंत एग्रेसिव इंटेंट में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। पहले लखनऊ के कई प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ पंत काफी देर में प्रैक्टिस करने के लिए पिच पर आते थे, लेकिन रविवार को करीब 45 मिनट तक ऋषभ पंत ने काली मिट्‌टी की पिच पर बैटिंग की। इस दौरान LSG कप्तान बड़ी हिट्स लगाते हुए दिखाई दिए। LSG के तेज गेंदबाजों ने काफी देर तक बॉलिंग की। वहीं, स्पिनर्स की बॉल पर संभल कर खेलते हुए ऋषभ पंत कवर ड्राइव, ऑन ड्राइव, हूक शॉट, स्टेट ड्राइव खेलते दिखे। आज काली मिट्‌टी की पिच पर मैच खेला जाएगा। अभी इस सत्र में इकाना में 3 मैच लाल मिट्‌टी के पिच पर लखनऊ ने खेला है। इसमें टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। काली मिट्‌टी के दोनों विकेट पर टीम ने मैच जीता है। आज का मैच काली मिट्‌टी पर ही खेला जाएगा। 3 तस्वीरों में देखिए प्रैक्टिस सेशन रिवर्स स्वीप से बचते दिखाई दिए ऋषभ पंत बैटिंग प्रैक्टिस के दाैरान ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप से बचकर बैटिंग करते दिखाई दिए। दरअसल,आईपीएल के इस सत्र में ऋषभ पंत कम से करीब तीन बार रिवर्स स्वीप करते हुए आउट हुए हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ, 27 अप्रैल 2025 को खेले गए मैच में पंत ने विल जैक्स की ऑफ-स्पिन गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला, जो शॉर्ट थर्ड मैन पर करण शर्मा के हाथों में आसान कैच बन गया था। यह दिल्ली कैपिटल्स (DC) की पारी के दौरान हुआ। पंत उस समय अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ, 19 अप्रैल 2025 को पंत ने वनिंदु हसरंगा की लेग-स्पिन गेंद पर रिवर्स स्वीप का प्रयास किया। गेंद का टॉप एज लगा, और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने जॉगलिंग कैच पूरा किया। वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में पंत रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हुए थे। LSG को भारी पड़ा विदेशी बल्लेबाजों पर भरोसा टूर्नामेंट में टीम करो या मरो की स्थिति में पहुंच गई है। सीनियर जर्नलिस्ट संजय सूरी बताते हैं कि चार विदेशी बल्लेबाजों को टीम ने खिलाया है। इसमें एडम मार्कम, निकोलस पूरन,डेविड मिलर और मिशेल मार्श को खिलाया है। तेज गेंदबाज समर जोसेफ को एक भी मैच नहीं खिलाया गया है, ऐसे में हो सकता है वह इस सीजन में अब आए न। इनके सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव थे। पहले अनफिट थे। टीम में आने के बाद भी लय में नहीं आए। इसके बाद इनके रिप्लेसमेंट के लिए टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रुरके को लेकर आए हैं, लेकिन इन्होंने विदेशी गेंदबाज से बॉलिंग ही नहीं कराई है। तो ऐसे में यह प्रभावी नहीं रहेगा। वहीं, इनके कप्तान रिषभ पंत भी बैटिंग करते हुए इफेक्टिव नहीं नजर आए हैं। काली मिट्‌टी पर रिदम बरकरार रखना चाहेगी LSG LSG 11 मैच खेल चुकी है। 3 मैच बाकी हैं, अब तीनों मैच अच्छे रन रेट से जीतना जरूरी हैं। इसके साथ ही इन्हें आशा करनी है कि अन्य टीमों के मैचों के रिजल्ट भी इनके लिए पॉजिटिव रहे, ताकि इनको बेनिफिट हो। मैथ मैटिकली चांसेस हैं कि लखनऊ की टीम प्लेऑफ को जाए। टीम के लिए बाकी के दोनों मैच टफ हैं। दूसरा मैच अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ टीम को खेलना है। यहां जीतना जरूरी है। गुजरात टफ अपोनेंट है। टाइटल की भी वह दावेदार है। घर में हराना बड़ी चुनौती रहेगी, लेकिन आज का मैच टीम जीतेगी तो मोटिवेशन हाई रहेगा। 27 मई को आरसीबी के खिलाफ टीम का मैच है, अगर टीम यह दोनों मैच जीतती है तो लखनऊ की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।आरसीबी के खिलाफ होने वाला मैच मस्ट विन मैच रहेगा। यह मैच विराट कोहली का लखनऊ में अंतिम मैच भी हो सकता है। सब ये उम्मीद करते हैं कि लखनऊ दोनों मैच जीतकर लखनऊ आए और टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करे। मैच में लखनऊ का पलड़ा भारी लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से लखनऊ ने 4 मैच जीते हैं। हैदराबाद की टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है। वहीं, इकाना स्टेडियम के पिच पर अब तक 19 आईपीएल के मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 10 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम दर्ज की है। एक मैच बेनतीजा रहा है। इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *