Sunday, July 20, 2025
Latest:
Business

ऑपरेशन-सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में लगातार तेजी:आईफोन की कीमत ₹2.5 लाख हो सकती है; इंडिगो-टर्किश एयरलाइंस डील का एअर इंडिया ने विरोध किया

Share News

कल की बड़ी खबर तुर्किये से जुड़ी रही। तुर्किए की फर्म से अडाणी ने पार्टनरशिप खत्म कर दी। इसके साथ ही एअर इंडिया ने सरकार से इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील पर रोक लगाने की अपील की है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में लगातार तेजी बनी हुई है।16 मई को कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिप बिल्डर्स (GRSE) और मझगांव डॉक जैसी कंपनियों के शेयर 15% तक चढ़े। इसके अलावा ₹85-हजार के आईफोन की कीमत ₹2.5 लाख हो सकती है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. ऑपरेशन-सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में लगातार तेजी: कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक आज 13% तक चढ़े, पारस डिफेंस में 20% का अपर सर्किट लगा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में लगातार तेजी बनी हुई है। शुक्रवार,16 मई को कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिप बिल्डर्स (GRSE) और मझगांव डॉक जैसी कंपनियों के शेयर 15% तक चढ़े। पारस डिफेंस में 20% का अपर सर्किट लगा, वहीं निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में 6% की तेजी रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. ₹85-हजार के आईफोन की कीमत ₹2.5 लाख हो सकती है:ट्रम्प ने कहा था- नहीं चाहता एपल प्रोडक्ट भारत में बनें, अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाएं अगर एपल अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस भारत या चीन से अमेरिका में शिफ्ट करता है, तो एक आईफोन की कीमत 1,000 डॉलर से बढ़कर 3,000 डॉलर तक हो सकती है। इसे रुपए में बदले तो आईफोन की कीमत करीब 85 हजार रुपए से बढ़कर करीब 2.50 लाख रुपए हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. तुर्किये की सेलेबी एविएशन ने सरकार पर केस किया:कहा- सिक्योरिटी क्लीयरेंस खत्म करने का कारण साफ नहीं, तुर्किए ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया था तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन ने सिक्योरिटी क्लीयरेंस खत्म करने के भारत सरकार के फैसले को चुनौती दी है। दिल्ली की एक कोर्ट में फाइल लीगल पिटीशन में कंपनी ने कहा कि क्लियरेंस कैंसिल करने के पीछे भारत सरकार का कारण साफ नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. इंडिगो-टर्किश एयरलाइंस डील का एअर इंडिया ने विरोध किया:सरकार से कहा- इस पर रोक लगाएं, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक एअर इंडिया ने सरकार से इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील पर रोक लगाने की अपील की है। रॉयटर्स के अनुसार एअर इंडिया ने कहा है कि यह डील राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इससे भारतीय एविएशन कंपनियों को नुकसान पहुंचा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ दिवालिया याचिका पर सुनवाई होगी:इरेडा ने ₹510 करोड़ के डिफॉल्ट मामले में दायर की थी; 3 जून को हियरिंग अहमदाबाद की नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने शुक्रवार को जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की याचिका पर सुनवाई का आदेश दिया है। इरेडा ने 14 मई को जेनसोल के खिलाफ 510 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट के लिए दिवालिया कार्यवाही की याचिका दायर की थी। हालांकि कोर्ट ने इरेडा की जेनसोल पर अंतरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) नियुक्त करने की मांग नहीं मानी। NCLT ने कहा, जेनसोल को पहले जवाब देने का मौका दिया जाए। ट्रिब्यूनल ने अगली सुनवाई 3 जून के लिए तय की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. सोने में गिरावट, चांदी के दाम बढ़े:सोना ₹64 गिरकर ₹92301 पर आया, चांदी ₹94606 किलो हुई; कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत सोने के दाम में आज यानी 16 मई को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹64 कम होकर ₹92,301 पर आ गया है। कल सोने की कीमत ₹92,365 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी का भाव ₹34 बढ़कर ₹94,606 हो गया है। इससे पहले चांदी का भाव ₹94,572 प्रति किलो था। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें 6. ₹10 लाख से कम कीमत वाली 5 ऑटोमैटिक SUV:इसमें टाटा और मारुति की गाड़ियां शामिल, यहां देखें कीमत से लेकर बाकी डिटेल्स भारत में SUV का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस, स्टाइलिश लुक, और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव के कारण ये गाड़ियां हर उम्र के लोगों को पसंद आ रही हैं। आप अगर 10 लाख रुपए के कम कीमत में ऑटोमैटिक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो भारतीय बाजार में इस कीमत के अंदर भी कई विकल्प मौजूद हैं। हम आपको आप टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और हुंडई एक्सटर समेत 5 ऐसे विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये काम आपके बजट को भी नहीं बिगाड़ेगी और आपको ऑटोमैटिक एसयूवी भी मिल जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *