Friday, July 18, 2025
Latest:
International

हॉन्गकॉन्ग में कोरोना के 31 मामले सामने आए:सिंगापुर अलर्ट पर, कोविड केस में 28% इजाफा​​​​​​​; चीन-थाईलैंड में भी बढ़ सकते है मामले

Share News

हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। हॉन्गकॉन्ग में 3 मई तक कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कई मौतें भी शामिल हैं। इससे पहले सिंगापुर ने भी कोविड अलर्ट जारी करते हुए इस साल कोरोना के मामलों पर अपना पहला अपडेट जारी किया है। सिंगापुर में अप्रैल के आखिरी हफ्ते कोरोना के केसों की संख्या 11,110 थी, जो मई के पहले हफ्ते बढ़कर 14,200 हो गई है। इसमें 28% का इजाफा हुआ है। यहां मामलों में 28% का इजाफा हुआ है। इस साल अब तक कोरोना के 14200 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, रोजाना आधार पर अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 30% तक बढ़ गई है। एशिया के बाकी हिस्सों में भी फैलने का खतरा स्वास्थ अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि महामारी एक बार फिर से विकराल रूप ले सकती है और इसका असर एशिया के बाकी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। हॉन्गकॉन्ग में संक्रामक बीमारियों के स्वास्थ्य अधिकारी अल्बर्ट अउ के मुताबिक कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांस लेने की तकलीफ वाले मरीजों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने का चांस इस साल के हाई पर पहुंच गया है। चीन-थाईलैंड भी अलर्ट पर चीन और थाईलैंड में भी कोविड को लेकर सरकार अलर्ट पर हैं। चीन में बीमारियों की जांच करवाने जा रहे मरीजों में कोविड वायरस पाए जाने के मामले दोगुने हो गए हैं। लोगों को बूस्टर शॉट लेने की सलाह दी गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड की लहर जल्द ही तेज हो सकती है। वहीं, थाइलैंड में दो अलग-अलग इलाकों मे तेजी से कोविड केस बढ़ने का मामले आए हैं। थाइलैंड में क्लस्टर आउटब्रेक के ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोविड के तीन वेव दिखे थे कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर में प्रभाव डाला। भारत में मुख्य रूप से तीन प्रमुख वेव देखे गए। भारत में मार्च 2020 पहला मामला सामने आया, और यह लहर 2020 के अंत तक चरम पर थी। इस वेव में SARS-CoV-2 वायरस का प्रभाव देखा गया। मार्च 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया, जिसने वायरस को फैलने से रोका। सितंबर-अक्टूबर 2020 में पहली लहर पीक पर था। इस समय रोज करीब 90,000-1,00,000 तक मामले सामने आते थे। कोविड के दूसरे लहर का असर मार्च 2021 से शुरू होकर मई 2021 तक रहा। इस लहर में भारत को काफी नुकसान हुआ। डेल्टा वैरिएंट (B.1.617.2) के कारण अप्रैल-मई 2021 में मामले रोज 4 लाख से अधिक पहुंच गए, और मृत्यु भी बढ़ी। कोविड की तीसरी लहर दिसंबर 2021 से शुरू हुआ। यह लहर ओमिक्रॉन वैरिएंट (B.1.1.529) के कारण थी। इस समय रोज करीब 3 लाख तक नए मामले सामने आए। —————————- यह खबर भी पढ़ें… गाजा में 5 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट:3 महीने से अनाज का एक दाना भी नहीं पहुंचा, इजराइल ने सप्लाई रोकी गाजा में बीते 19 महीनों से जारी जंग के बीच 5 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट पैदा हो गया है। इजराइल ने मार्च 2025 में गाजा के अंदर फूड और फ्यूल सप्लाई रोकने का फैसला किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *