Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

जेम्स बॉन्ड फिल्मों के एक्टर जो डॉन बेकर का निधन:89 की उम्र में ली अंतिम सांस, ‘वॉकिंग टॉल’ से मिला था फेम

Share News

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जो डॉन बेकर का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने 7 मई को अंतिम सांस ली। हालांकि, उनकी मौत की वजह सार्वजनिक नहीं की गई थी। उनका अंतिम संस्कार मिशन हिल्स, कैलिफोर्निया में किया जाएगा। जो डॉन बेकर को 1973 की फिल्म वॉकिंग टॉल में शेरिफ बफोर्ड पुसर के रोल से बड़ी पहचान मिली थी। इसके अलावा वह तीन जेम्स बॉन्ड फिल्मों में भी नजर आए थे। टेक्सास में हुआ था जन्म
जो डॉन बेकर का जन्म 12 फरवरी 1936 को ग्रोसबेक, टेक्सास में हुआ था। मां के निधन के बाद उन्हें उनकी आंटी ने पाला। स्कूल के दिनों में वह फुटबॉल और बास्केटबॉल के शानदार खिलाड़ी रहे। उन्होंने नॉर्थ टेक्सास स्टेट कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वह दो साल अमेरिकी सेना में भी रहे। एक्टर बनने न्यूयॉर्क पहुंचे
सेना से लौटने के बाद बेकर न्यूयॉर्क चले गए। वहां उन्होंने मशहूर एक्टर्स स्टूडियो से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। यहीं से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ। 1965 में किया था पहला टीवी शो
बेकर ने 1965 में टीवी शो हनी वेस्ट से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। 1967 में कूल हैंड ल्यूक में छोटी सी भूमिका के बाद उन्हें धीरे-धीरे पहचान मिलने लगी। ‘वॉकिंग टॉल’ से मिली बड़ी सफलता
उनका बड़ा ब्रेक 1973 में आया, जब उन्होंने वॉकिंग टॉल में शेरिफ का रोल निभाया। यह फिल्म सुपरहिट रही और उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया। बॉन्ड फिल्मों में निभाए दमदार किरदार
जो डॉन बेकर ने तीन जेम्स बॉन्ड फिल्मों में काम किया। 1987 में द लिविंग डेलाइट्स में उन्होंने विलेन ब्रैड व्हिटेकर का किरदार निभाया। फिर 1995 की गोल्डनआई और 1997 की टुमॉरो नेवर डाइज में उन्होंने CIA एजेंट जैक वेड का रोल किया। कई तरह के किरदार में नजर आए
बेकर की खास बात ये थी कि वह कई तरह के रोल निभा लेते थे। 1970 और 80 के दशक में उन्होंने चार्ली वारिक, द नेचुरल, फ्लैच, केप फियर जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। टीवी पर भी खूब छाए रहे
जो डॉन बेकर ने टीवी पर भी बेहतरीन काम किया। एज ऑफ डार्कनेस नाम के ब्रिटिश शो में उनकी भूमिका के लिए उन्हें BAFTA अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। आखिरी फिल्म 2012 में आई
उनकी आखिरी फिल्म मड थी, जो 2012 में आई थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। कोई संतान नहीं थी
जो डॉन बेकर ने 1969 में मार्लो बेकर से शादी की थी। हालांकि, बेकर की शादी 11 साल चली और उनका तलाक 1980 में हो गया और उनकी कोई संतान नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *