Tuesday, July 22, 2025
Business

सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 81,550 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी में 100 अंक की उछाल, टाटा स्टील और एयरटेल के शेयर 4% चढ़े

Share News

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 14 मई को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 81,550 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,700 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी है। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एयरटेल के शेयर में 4% तक की तेजी है। जबकि, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया का शेयर 2.5% नीचे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में उछाल है। NSE का मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 1.42% चढ़ा है। इसके अलावा, IT, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में मामूली तेजी है। जबकि, फार्मा, ऑटो और हेल्थकेयर में मामूली गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में तेजी 13 मई को विदेशी निवेशकों ने 4,274 करोड़ की खरीदारी की मंगलवार को 1282 अंक गिरा था बाजार हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार, 13 मई को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही। सेंसेक्स करीब 1282 अंक (1.55%) गिरकर 81,148 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 346 अंक (1.39%) की गिरावट रही, ये 24,578 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट रही। इंफोसिस, पावर ग्रिड और जोमैटो के शेयर करीब 3.6% नीचे गिरकर बंद हुए। HCL टेक और TCS सहित कुल 5 शेयरों में करीब 3% की तेजी रही। वहीं, सनफार्मा, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, SBI और टेक महिंद्रा में मामूली तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट रही। NSE के IT इंडेक्स में 2.42% की सबसे ज्यादा गिरावट रही। ऑटो, रियल्टी, मेटल और FMCG इंडेक्स 1 फीसदी गिरे। वहीं, मीडिया बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में 1.5% की तेजी देखने को मिली।
मुनाफा वसूली के कारण गिरा शेयर बाजार मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव कम होने और सॉवरेन क्रेडिट अपग्रेड के कारण सोमवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, आज निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं। इससे इंट्राडे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *