Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

रियो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर पर प्रॉस्टिट्युशन के आरोप:कोलंबस पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, 19 मई को कोर्ट में पेश होंगे

Share News

रियो ओलिंपिक 2016 में गोल्ड जीतने वाले अमेरिकी रेसलर काइल स्नायडर को कोलंबस पुलिस ने प्रॉस्टिट्युशन के मामले में गिरफ्तार किया है। वे शुक्रवार रात को एक प्रॉस्टिट्युशन से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे। हालांकि, पूछताछ के बाद स्नाइडर को मौके से ही छोड़ दिया। अब उन्हें 19 मई 2025 को अदालत में पेश होना होगा। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 29 साल के स्नाइडर के अलावा, 15 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। यह कार्रवाई कोलंबस पुलिस विभाग ने कोलंबस के नॉर्थ साइड इलाके में की। ऐसे पकड़ में आए स्नायडर
पुलिस ने बताया कि हमने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सेवा के फर्जी विज्ञापन पोस्ट किए थे, ताकि वे ऐसे लोगों को पकड़ सकें। जो प्रॉस्टिट्युशन जैसी गैरकानूनी सेवाओं की तलाश कर रहे थे। शुक्रवार रात 8:15 बजे के करीब स्नायडर ने इन विज्ञापनों पर दिए गए नंबर पर कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेजे। रेसलर को लगा कि वे किसी असली एस्कॉर्ट सर्विस से संपर्क कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कॉल के बाद वे पास के एक होटल पहुंचे। जहां उन्होंने एक पुलिस की महिला अधिकारी को नकद पैसे दिए। अधिकारी ने मौखिक रूप से यौन सेवा की मांग की। तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लगातार 2 ओलिंपिक में मेडल जीत चुके हैं स्नायडर
स्नायडर अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के रहने वाले हैं। वे रेसलिंग वर्ल्ड में एक जाना-पहचाना नाम हैं। स्नायडर ने 5 साल की छोटी सी आयु में रेसलिंग शुरू की। उन्होंने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। वहां तीन बार लगातार NCAA हेवीवेट रेसलिंग चैंपियन रहे। वे 2015 में ओहायो स्टेट की नेशनल चैंपियन टीम का हिस्सा भी थे। उन्हें 2024 में ओहायो स्टेट के एथलेटिक्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। स्नाइडर के पिता अमेरिकी सरकार के साथ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेटर के रूप में कार्यरत हैं और कॉलेज स्तर पर फुटबॉल खेल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *