Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

जेल में बंद कनाडियन रैपर पर हुआ जानलेवा हमला:14 बार चाकू मारी, दोनों फेफड़े डैमेज, सिंगर मेगन को गोली मारने के आरोप में जेल में बंद हैं

Share News

अमेरिकन सिंगर मेगन रुथ को गोली मारने के आरोप में 10 साल की सजा काट रहे ग्रैमी नॉमिनेशन हासिल कर चुके कनाडियन रैपर टोरी लेनेज पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ है। जेल में साथ रह रहे एक शख्स ने उन पर चाकू से 14 वार किए हैं, जिससे सिंगर की हालत नाजुक है। हाल ही में उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि जानलेवा हमला होने से उनके दोनों फेफड़े डैमेज हो गए हैं। टोरी लेनेज की टीम की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा गया है, टोरी लेनेज को 14 बार चाकू मारा गया है, 7 वार उनकी पीठ पर, 4 वार उनके धड़ पर, 2 वार उनके सिर के पीछे की तरफ और एक वार उनके चेहरे पर किया गया है। उनके दोनों फेफड़े खराब हो चुके हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। फिलहाल वो खुद सास ले पा रहे हैं। दर्द में होने के बावजूद वो सामान्य रूप से बात कर रहे हैं। वो भगवाने और दुआ कर रहे फैंस के लिए शुक्रगुजार हैं। टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, टोरी लेनेज पर सोमवार सुबह 7 बजकर कैलिफोर्निया करेक्शनल इंस्टीट्यूट में ही बंद एक शख्स हमला किया था। हमले की खबर मिलते ही तुरंत 911 पर कॉल कर मदद मांगी गई और टोरी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताते चलें कि कनाडियन रैपर टोरी लेनेज ने साल 2020 में अमेरिकन सिंगर और राइटर मेगन रुथ उर्फ मेगन थी स्टैलियन को गोली मारी थी। साल 2020 में सिंगर मेगन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि एक पार्टी के बाद टोरी ने उनके पैरों में 2 गोलियां मारी थीं। उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि सिंगर ने इस बात की शिकायत न करने पर उन्हें पैसे ऑफर किए थे। इस मामले में अप्रैल 2022 में रैपर टोरी की गिरफ्तारी हुई थी। अगस्त 2023 में दोषी पाए जाने पर उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *