Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

‘पाकिस्तानी कलाकारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए’:फिल्म सनम तेरी कसम के मेकर्स भड़के, कहा- हम सरकार के साथ हैं

Share News

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद युद्धविराम का ऐलान हो चुका है। लेकिन फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के को-स्टार्स के बीच बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। इस विवाद में अब फिल्म के निर्माता भी शामिल हो गए हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के फैसले का वे समर्थन करते हैं और उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में फिल्म निर्माता राधिका राव और विनय सप्रू ने कहा, ‘भारतीय लोग वर्षों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं, जिसमें कई निर्दोष भारतीयों की जानें जा चुकी हैं। लेकिन जो और भी ज्यादा दिल तोड़ने वाली बात है, वह यह है कि इस स्थिति के बावजूद पाकिस्तानी कलाकारों को जो भारत में काम कर चुके हैं, यहां प्यार, सम्मान और अवसर मिले हैं। फिर भी वे इस आतंकवाद पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दे रहे हैं, कई चुप हैं। जबकि कुछ तो बदतर बयानबाजी कर रहे हैं। राधिका राव और विनय सप्रू ने आगे कहा, हम भारत सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं कि उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है। एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए। हमारे देश का एक भी मिनट बर्बाद नहीं होना चाहिए। एक भी भारतीय मंच को उनके साथ जुड़ना नहीं चाहिए। जो सबसे महत्वपूर्ण है, वह है हमारा देश और हमारे लोगों की भलाई। हम अपनी सरकार के साथ खड़े हैं और उसके फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। फिल्म की हीरोइन ने ऑपरेशन सिंदूर को कहा था कायर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण और शर्मनाक कहा था। इसके जवाब में बिना मावरा का नाम लिखे हर्षवर्धन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘मैं सभी कलाकारों और इंसानों की इज्जत करता हूं। वो चाहे इस देश, केन्या और यहां तक की मंगल ग्रह के क्यों न हों। लेकिन मेरे देश के बारे में इस तरह का अपमानजनक शब्द माफी के लायक नहीं है। मैं किसी को अपने गर्व और परवरिश को कुचलने की इजाजत नहीं दूंगा। अपने देश के लिए खड़ा होना अच्छी बात है लेकिन दूसरे देश के लिए नफरत भरी बातें, अपमानजनक कमेंट करना सही नहीं है।’ मावरा के बयान से भड़के को-स्टार हर्षवर्धन एक्ट्रेस के भारत के लिए ऐसे बोल सुनकर उनके को-स्टार हर्षवर्धन भड़क गए। उन्होंने ऐलान कर दिया कि अगर मावरा के साथ सनम तेरी कसम 2 बनी तो वो इसका हिस्सा नहीं होंगे। इस पर मावरा ने ये कहा कि हर्षवर्धन उनका नाम लेकर हेडलाइन में आने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अब हर्षवर्धन ने इस पर भी उन्हें करारा जवाब दिया है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *