Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

मुंबई-पंजाब मैच धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट:गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने दी जानकारी, 11 मई को खेला जाएगा मुकाबला

Share News

IPL में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला मैच अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है। मैच लॉजिस्टिक कारणों से अहमदाबाद शिफ्ट किया गया है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने PTI से इस बात की पुष्टि की। पटेल ने कहा, BCCI ने हमसे अनुरोध किया और हमने स्वीकार कर लिया। हालांकि इस लेकर अब तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पंजाब किंग्स का मुकाबला आज धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए, जिनमें धर्मशाला भी शामिल हैं। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। इस स्टेडियम में IPL के 2 मैच खेले जाने हैं
अहमदाबाद के इस स्टेडियम में अभी IPL के दो मैच शेष हैं। पहला मैच 14 मई को और दूसरा मैच 18 मई को खेला जाएगा। गुजरात पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी, जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला करेगी। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है नरेंद्र मोदी स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का नाम शुमार था। MCG की क्षमता एक लाख दर्शक है। पंजाब के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका
पंजाब किंग्स के 11 मैचों में 7 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 15 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर PBKS पहले नंबर पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर लेगी। हालांकि, टीम को जगह कन्फर्म करने के लिए उसके बाद भी 2 में से 1 मैच जीतने की जरूरत पड़ सकती है। अगर PBKS आज हारी तो उन्हें फिर बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। मुंबई को दोनों मैच जीतने होंगे
मुंबई के 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार से 14 पॉइंट्स हैं। टीम चौथे नंबर पर खिसक गई। यहां से MI को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। टीम के मुकाबले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से बचे हैं। ————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL का गणित, चेन्नई से मिली हार के बाद KKR दूसरों के भरोसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 13 मैच बचे हैं। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना तीसरा मैच जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ से लगभग बाहर कर दिया। KKR अब बाकी टीमों के भरोसे है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *