Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी बाजार 10 हजार पॉइंट टूटा:आज 6% गिरकर 103,060 पर कारोबार कर रहा, कल 3.13% गिरा था

Share News

पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद आज 8 मई को पाकिस्तान के शेयर बाजार में 6% से ज्यादा की गिरावट है। कराची-100 इंडेक्स 6,950 अंक गिरकर 103,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल भी बाजार में 3,556 अंक (3.13%) की गिरावट रही थी। यानी, पाकिस्तान का बाजार दो दिन में करीब 10,000 पॉइंट गिर चुका है। वहीं 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से KSE 100 में 13% की गिरावट आई है, जबकि KSE 30 अब तक 14% गिर चुका है। IMF के फैसले पर पाक निवेशकों की नजर पाकिस्तान में निवेशकों की नजर IMF यानी, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के डिसिजन पर है। इसमें IMF ये तय करेगा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग फैसिलिटी का विस्तार करना है या नहीं। IMF अपने फैसले का ऐलान कल यानी, 9 मई को करेगा। पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयरस्ट्राइक की थी भारत ने 7 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान पर की गई इस स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी थी। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है। पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था। एयरस्ट्राइक के बाद लाहौर में तीन विस्फोट एयरस्ट्राइक के बाद आज पाकिस्तान में लाहौर के वाल्टन रोड पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। ARY न्यूज ने पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी। ये धमाके गुलबर्ग के आसपास हुए, जो लाहौर के संवेदनशील जिलों में से एक है। जियो पॉलिटिकल टेंशन का भारतीय बाजार पर कोई असर नहीं एयरस्ट्राइक के बाद भारत-पाक के बीच बनी जियो पॉलिटिकल टेंशन का भारतीय बाजार पर कोई असर नहीं दिख रहा है। हफ्ते के चौथे कारोबार दिन आज यानी गुरुवार, 8 मई को शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरकर 80,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की गिरावट है। ये 24,300 के ऊपर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट है। जोमैटो का शेयर 4% गिरा है। महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर में 2.5% तक की गिरावट है। जबकि, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, HCL टेक, कोटक बैंक के शेयर में आज 1.33% की तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट है। ऑटो, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर में 1.3% तक की गिरावट है। वही, ऑटो IT मीडिया और बैंकिंग सेक्टर 1% ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *