डिज्नी-स्टार ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर सवाल उठाए:कहा- सुबह मैच होने से ब्रॉडकास्टिंग को नुकसान हुआ, पिचें भी खराब थीं
अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसी साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल और टाइमिंग पर ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार ने सवाल उठाए हैं। डिज्नी-स्टार भारत में ICC इवेंट्स का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में टी-20 वर्ल्ड कप मैच दिखाए गए थे। ब्रॉडकास्टर ने कहा कि सुबह 6 बजे हुए मैचों से ब्रॉडकास्टिंग को भारी नुकसान झेलना पड़ा। न्यूयॉर्क की पिचों से भी परेशानी हुई। डिज्नी-स्टार ने फ्लोरिडा में बारिश के कारण मैच नहीं हो पाने की समस्या भी उठाई। वेस्टइंडीज में ज्यादातर मैच सुबह शुरू हुए
टी-20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया। वेस्टइंडीज में ज्यादातर मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू हुए। स्टार ने कहा कि इन मैचों की टाइमिंग सुबह होने के कारण टीवी और OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शक नहीं आए। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल भी सुबह 6 बजे ही शुरू हुआ था। जबकि भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रात 8 बजे शुरू हुआ था। ड्रॉप-इन पिच को भी समस्या बताया
स्टार ने कहा कि न्यूयॉर्क में लगाई गई ड्रॉप-इन पिच से भी ब्रॉडकास्टिंग को नुकसान हुआ। न्यूयॉर्क में 8 मैच हुए, ज्यादातर लो-स्कोरिंग ही रहे। यहां का हाईएस्ट स्कोर 137 रन रहा और ज्यादातर टीमें 100 से कम के स्कोर पर ही सिमट भी गईं। ICC ने न्यूयॉर्क में हुए शुरुआती 2 मैचों की पिच को खराब भी बताया था। एक को तो बहुत खराब रेटिंग भी मिली। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच वाली पिच को अच्छी रेटिंग मिली, लेकिन वहां पाकिस्तान टीम 120 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी थी। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद में हुए मैच की पिच को भी खराब रेटिंग दी गई। जहां अफगानिस्तान महज 56 रन बना सका था। 2011 से ICC का ब्रॉडकास्टर है स्टार
स्टार ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही ICC इवेंट्स के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीद लिए थे। तब से लेकर अब तक भारत में सभी इवेंट्स के राइट्स स्टार के पास ही रहे। डिज्नी से टाई-अप के बाद डिज्नी-स्टार ने मिलकर हॉटस्टार पर टी-20 वर्ल्ड कप का डिजिटल ब्रॉडकास्ट किया था। स्टार ने पिछले साल ही 2027 तक के लिए ICC इवेंट्स को भारत में दिखाने के राइट्स खरीद लिए थे। यह डील 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपए की थी। वेस्टइंडीज-अमेरिका से छिनने वाली थी मेजबानी
ESPN क्रिकइन्फो के अनुसार, अमेरिका और वेस्टइंडीज से 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छिनने वाली थी। उनकी जगह 2026 के मेजबान भारत या 2028 के मेजबान इंग्लैंड को मेजबानी मिलने वाली थी। ताकि अमेरिका को पिचें तैयार करने का समय मिल सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसका असर ये हुआ कि अमेरिका में पिचें पूरी तरह तैयार हुए बिना ही मैच कराने पड़ गए। अमेरिका के न्यूयॉर्क वेन्यू के साथ फ्लोरिडा की भी आलोचना हुई। जहां 4 में से 3 मैच बारिश के कारण धुल गए, जिनमें से एक इंडिया-कनाडा मैच भी रहा। स्टार ने सवाल उठाए कि फ्लोरिडा का ग्राउंड मैनेजमेंट इतना खराब था कि वहां बारिश रुक जाने के बावजूद मैच नहीं हो सका। अमेरिका में वर्ल्ड कप से ICC को भी हुआ नुकसान
क्रिकइन्फो के अनुसार, अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने से ICC को 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 167 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जिसकी भरपाई करने के लिए ICC ने अमेरिका क्रिकेट एसोसिएशन से भी जवाब मांगा था। चैंपियंस ट्रॉफी को टी-20 फॉर्मेट में कराने की मांग
अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप को हुए नुकसान के कारण ही ब्रॉडकास्टर्स ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को टी-20 फॉर्मेट में कराने की मांग कर दी है। ब्रॉडकास्टर्स का मानना है कि वनडे के मुकाबले टी-20 में ज्यादा दर्शक टीवी और OTT प्लेटफॉर्म पर जुड़ते हैं। हालांकि, ब्रॉडकास्टर्स की इस मांग पर ICC मीटिंग में बातें नहीं हुई। ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी को 50-50 ओवर फॉर्मेट में कराने का फैसला किया है और वह इसे बदलने के मूड में नहीं है। भारत ने जीता था वर्ल्ड कप
अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी-20 वर्ल्ड कप को भारत ने जीता था। टीम ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह भारत का दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब रहा, इससे पहले टीम ने 2007 में साउथ अफ्रीका में ही पहला खिताब जीता था। तब भारत ने पाकिस्तान को फाइनल हराया था।