किडनी को बुरी तरह जख्मी कर देगी आपकी ये 7 आदतें, बचाने के ये तरीके जान लें
7 Bad Habits Damage Kidneys: किडनी हमारे शरीर की छन्नी है. यह अच्छी चीजों को छान कर शरीर के लिए रख लेती है और बुरी और गंदी चीजों को शरीर से पेशाब के माध्यम से बाहर कर देती है. आजकल हमारी कई आदतें खराब हो गई है जिसकी वजह से हमारी किडनी खराब होने लगी है. आखिर वे कौन सी आदतें हैं जिनकी वजह से हमारी किडनी डैमेज होने लगी है.