Sunday, May 4, 2025
Latest:
Jobs

NEET UG आज 2 बजे से:यूपी में कलावा काटा, पेरेंट्स-पुलिस में झड़प; राजस्‍थान में बच्‍चों पर फूल बरसाए; छत्‍तीसगढ़ में लोअर में पहुंचे स्‍टूडेंट्स

Share News

आज 4 मई को NEET UG 2025 का एग्जाम हो रहा है। देशभर के 552 एग्‍जाम सेंटर्स पर परीक्षा हो रही है। एग्‍जाम सेंटर्स पर किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए बच्‍चों के कलावे, माला या नाक की लौंग तक उतरवाई जा रही है। लगभग 23 लाख बच्‍चे दोपहर 2 से 5 बजे की शिफ्ट में परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यूपी में पेरेंट्स-पुलिस की झड़प सेंटर पर सुबह 11 बजे से अभ्यर्थियों को एंट्री दी जा रही है। बॉयोमेट्रिक, फेस रिकग्निशन और पहचान पत्र की जांच की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। वाराणसी में एक छात्र की रूद्राक्ष की माला उतरवा दी गई जबकि छात्राओं के बालों की पिन और नोज रिंग भी उतरवाई गईं। मथुरा में एक छात्र के हाथ का कलावा काटने के बाद प्रवेश दिया गया। मेरठ में छात्रों का जूता और बेल्ट उतरवाया गया। रूमाल भी ले जाने पर रोक है। लखनऊ में सेंटर पर पुलिस और पेरेंट्स के बीच में झड़प हो गई। पेरेंट्स का आरोप है कि पुलिस जबरन उन्हें गेट के पास से हटा रही है। पूरी खबर पढ़ें… राजस्‍थान में बच्‍चों पर बरसे फूल राजस्‍थान में NEET देने जा रहे कैंडिडेट्स को फूल बरसाकर रवाना किया गया। कोटा के एक कोचिंग संस्थान ने यह पहल की। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नाक की लौंग तक लड़कियों को निकालनी पड़ी है। जांच के दौरान अभ्यर्थियों के गले से माला, चेन, हाथ पर बंधी मौली, कलावा सब उतरवा लिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें… छत्‍तीसगढ़ में लोअर, हाफ टी-शर्ट में पहुंचे स्‍टूडेंट्स छत्तीसगढ़ में इस बार सिर्फ सरकारी संस्थानों को ही एग्जाम सेंटर बनाया गया है। रायपुर में 27 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। जहां जिले के 9300 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं पूरे प्रदेश में 45 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। एग्जाम सेंटर में प्रवेश से पहले बच्चों की चेकिंग की जा रही है। हाथ में बंधे धागे, ताबीज और रुद्राक्ष माला को भी उतरवाया गया है। ज्यादातर कैंडिडेट लोअर और हाफ टी-शर्ट, शर्ट में एग्जाम सेंटर पहुंचे हैं। एग्जाम सेंटर पर ये लेकर जा सकते हैं… एग्जाम सेंटर पर ये बैन है… एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें… न बैठने के लिए कुर्सी, न बाथरूम जाने की परमिशन: केरल में सेल्स विमेन को ‘बैठने का हक’ दिलाने वाली टेलर-एक्टिविस्ट विजी पालीथोड़ी; जानें पूरी प्रोफाइल जरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का कोई समय न हो। काम की जगह पर न तो बाथरूम जाने की इजाजत हो और न ही ब्रेक्स के दौरान बैठने की। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *