PBKS vs LSG फैंटेसी-11:पूरन ने 200+ स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए, श्रेयस और चहल दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?
इंडियन प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में पंजाब ने लखनऊ को उसी के घर में 8 विकेट से हराया था। स्टोरी में आज के दूसरे मैच की फैंटेसी-11… विकेटकीपर में पूरन-पंत और प्रभसिमरन को चुना सकते हैं विकेटकीपर बैटर के रूप में निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और प्रभसिमरन सिंह तीनों को चुन सकते हैं। पंजाब के प्रभसिमरन ने 10 मैच में 346 रन बनाए हैं। वहीं लखनऊ के निकोलस पूरन ने 200+ के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। किन बैटर्स को चुनें? किन ऑलराउंडर्स को चुनें? किन बॉलर्स को चुनें? कप्तान किसे बनाएं? LSG के निकोलस पूरन को कप्तान और पंजाब के श्रेयस अय्यर को उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा शशांक सिंह और दिग्वेश राठी को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।