Jaisalmer News: 13 दिन पहले ब्याह कर आई दुल्हनें भारत छोड़ने को मजबूर, जीवनसाथी से मिलने की खुशियां काफूर हुईं
Share News
महज 13 दिन पहले ब्याहकर पाकिस्तान से देवीकोट आई दो दुल्हनों को भारत सरकार के वतन वापसी के आदेश के चलते वापस लौटना पड़ेगा। परिवार ने मानवीय आधार पर दुल्हनों को यहां रहने देने के लिए गुहार लगाई है।