Wednesday, July 23, 2025
Latest:
International

ट्रम्प बोले- जनता मुझे तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने को बेताब:टैरिफ से ₹170 लाख करोड़ की कमाई होगी, कहा- 2 करोड़ अवैध प्रवासियों को खदेड़ूंगा

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन 30 अप्रैल को पूरे होंगे। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- मैं बहुत ही शानदार काम कर रहा हूं। अमेरिका की जनता मुझे फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की मांग कर रही है। लोग मुझे तीसरी बार भी अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने को बेताब हैं। ट्रम्प ने बताया कि राष्ट्रपति के रूप में मेरे 100 दिन अमेरिकी इतिहास में सबसे महान दिन रहे। हमने कई कानून बदले। टैरिफ से होने वाले नुकसान को रोका। छंटनी की। टैरिफ से एक साल में 170 लाख करोड़ रुपए की कमाई होगी। इससे मध्यवर्ग को राहत होगी। ट्रम्प ने आगे कहा- पहले कार्यकाल में बॉर्डर पर सैकड़ों मील दीवार बनाई। फिर रोक लग गई। हम मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बना कर रहेंगे। बॉर्डर सुरक्षित कर ड्रग्स संकट से निकलेंगे। साथ ही देश से 2 करोड़ अवैध प्रवासियों को खदेड़ कर रहेंगे। ट्रम्प के इंटरव्यू की 7 बड़ी बातें… अमेरिका में 2 बार राष्ट्रपति बनने का नियम
ट्रम्प का कार्यकाल 2029 में पूरा होगा। अमेरिका में दो बार राष्ट्रपति बनने का प्रावधान है। ट्रम्प नवंबर में दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं। इससे पहले वह 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। अगर ट्रम्प तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की कोशिश करते हैं तो इसके लिए उन्हें संविधान में संशोधन करना होगा। इसके लिए अमेरिकी संसद और राज्यों से समर्थन की जरूरत होगी। तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने के लिए 2 महीने पहले बिल पेश हुआ था
ट्रम्प ने सबसे पहले नवंबर में चुनाव जीतने के बाद तीसरी बार राष्ट्रपति बनने को लेकर इच्छा जताई थी। तब उन्होंने कहा था- मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लडूंगा, लेकिन आप अगर ऐसा चाहें हैं तो मैं ऐसा सोच सकता हूं।” इसके बाद जनवरी में ट्रम्प को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने के लिए संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक बिल पेश किया गया था। यह बिल ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के सांसद एंडी ओगल्स ने पेश किया था। इस बिल में कहा गया है कि कोई भी इंसान जो लगातार दो बार राष्ट्रपति रह चुका है, वो तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित नहीं होगा। चूंकि ट्रम्प 2020 में जो बाइडेन से चुनाव हार गए थे, ऐसे में वो तीसरी बार भी राष्ट्रपति चुने जाने के लिए योग्य होंगे। ——————————– ट्रम्प से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ट्रम्प बोले- जेलेंस्की अखबार के पन्ने पर शेखी बघार रहे, क्रीमिया वाले बयान पर फटकार लगाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को फटकार लगाई है। ट्रम्प ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जेलेंस्की अखबार के पहले पन्ने पर शेखी बघार रहे हैं कि ‘यूक्रेन कानूनी रूप से क्रीमिया पर कब्जे को मान्यता नहीं देगा।’ पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *