पाकिस्तानी एक्टर फवाद की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के गाने हटे:वाणी कपूर का सोशल मीडिया पर विरोध; टल सकती है फिल्म की रिलीज डेट
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड वापसी वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में फंस गई। पाहलगाम में आतंकी हमले के बाद इसके गाने यूट्यूब से हटाए गए हैं। सोशल मीडिया पर वाणी कपूर को लेकर विरोध शुरू हो गया है। ‘अबीर गुलाल’ के दो गाने- ‘अंगरेजी रंगरसिया’ और ‘खुदाया इश्क’ पहले यूट्यूब पर रिलीज किए गए थे। लेकिन अब ये भारत में नजर नहीं आ रहे हैं। ये गाने ए रिचर लेंस एंटरटेनमेन्ट के ऑफिशियल चैनल और म्यूजिक लेबल सारेगामा के यूट्यूब चैनल से भी हटा दिए गए हैं। अब तक न फिल्म के प्रोड्यूसर की तरफ से कोई बयान आया है, न कलाकारों की ओर से। फैंस ने ये भी नोट किया कि वाणी कपूर ने 22 अप्रैल को शेयर किया गया वो प्रमोशनल वीडियो डिलीट कर दिया जिसमें वो फवाद खान के साथ नजर आ रही थीं। यही वो दिन था जब पाहलगाम में हमला हुआ था। उसी के बाद से माहौल बेहद संवेदनशील हो गया। अब सिनेमाघरों के एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर इस माहौल को देखते हुए फिल्म की रिलीज को लेकर दुविधा में हैं। ये खबर भी आ रही है कि फिल्म की रिलीज को टाला जा सकता है।
इधर सोशल मीडिया पर #boycottvaanikapoor ट्रेंड करने लगा है। लोगों ने सवाल उठाया कि वाणी कपूर इतने बड़े हमले पर चुप क्यों रहीं। इस पर वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘जब से पाहलगाम की घटना देखी है, मैं सुन्न हूं। शब्द नहीं मिल रहे। बेगुनाहों पर हुआ ये हमला दिल तोड़ देने वाला है। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जो इस दर्द से गुजर रहे हैं।’ वहीं फवाद खान ने भी बयान जारी करते हुए कहा- ‘पाहलगाम में हुआ हमला बहुत ही दर्दनाक है। जो लोग इसमें मारे गए, उनके लिए हमारी संवेदनाएं हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को इस मुश्किल वक्त में शक्ति मिले।’ अब जब फिल्म की रिलीज में कुछ ही हफ्ते बचे हैं, फवाद खान की वापसी सवालों के घेरे में है।