Wednesday, April 23, 2025
Latest:
Sports

केएल राहुल के IPL में फास्टेस्ट 5 हजार रन:मुकेश की यॉर्कर पर मार्श बोल्ड, स्टब्स से बडोनी का कैच छूटा; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

Share News

IPL-18 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। टीम से अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। मंगलवार को रोचक लम्हे और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। केएल राहुल IPL में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बैटर बने। मुकेश कुमार की यॉर्कर बॉल पर मिचेल मार्श बोल्ड हुए। अभिषेक पोरेल ने डाइव लगाई, लेकिन कैच छूटा। ट्रिस्टन स्टबस से आयुष बडोनी का कैच ड्रॉप हुआ। पढ़िए DC Vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. पोरेल की शानदार कोशिश, कैच छूटा पांचवें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श को जीवनदान मिला। अक्षर पटेल ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी। मार्श पीछे हटे, फ्रंट लेग को हटाया, और एक्स्ट्रा कवर की दाएं तरफ शॉट लगाया। बॉल हवा में गई, यहां फील्डर अभिषेक पोरेल ने बाईं ओर छलांग लगाई लेकिन गेंद ठीक उनके हाथ के बाहर से निकलकर चौके के लिए चली गई। मार्श ने 28 रन बनाए। 2. स्टार्क से मार्क्ररम का कैच छूटा विपराज निगम के ओवर में ऐडन मार्क्ररम को जीवनदान मिला। उन्होंने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को पीछे तरफ जाकर पुल करने की कोशिश की लेकिन टॉप-एज लग गया। गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई। स्टार्क लॉन्ग-ऑन से तेजी से दौड़े और 30-यार्ड सर्कल के पास स्लाइड करते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल सिर्फ उंगलियों में लगी। यहां मार्क्ररम 44 रन पर खेल रहे थे। 3. मुकेश की यॉर्कर पर मार्श बोल्ड 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर मुकेश कुमार ने मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। उन्होंने ऑफ स्टंप की ओर आती हुई इनस्विंगिंग यॉर्कर बॉल फेंकी। मार्श ने बल्ले का फेस खोलकर गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉट खेलने में देर कर गए। गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी और गिल्लियां बिखेर दीं। मुकेश कुमार ने इस ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर अब्दुल समद को खुद की बॉलिंग पर कैच करके पवेलियन भेजा। मार्श 45 रन बनाकर आउट हुए। 4. स्टब्स ने बडोनी का कैच छोड़ा मुकेश कुमार के ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर आयुष बडोनी को जीवनदान मिला। मुकेश ने ओवर की दूसरी बॉल लेंथ पर फेंकी। बडोनी ने बल्ला घुमाया और गेंद हवा में स्वीपर कवर की दिशा में गई। स्टब्स तेजी से दौड़ते हुए आगे आए, नीचे झुके और कैच लेने की पूरी कोशिश की। गेंद दोनों हाथों में आई लेकिन टिक नहीं पाई। स्टब्स ने यहां यह एक आसान मौका गंवा दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 3 रन पर आयुष को जीवनदान दिया। 5. प्रिंस ने आसान-सा कैच छोड़ा, अक्षर को जीवनदान 17वें ओवर में प्रिंस यादव ने कप्तान अक्षर पटेल को जीवनदान दिया। ओवर की तीसरी बॉल दिग्वेश ने गुगली फेंकी। इस पर अक्षर ने स्लॉग शॉट खेला और गेंद टॉप-एज होकर बैकवर्ड पॉइंट की ओर गई। वहां प्रिंस मौजूद थे, लेकिन वे कैच नहीं पकड़ सक। अक्षर इस समय 25 रन पर थे। रिकॉर्ड्स राहुल के IPL में फास्टेस्ट 5 हजार रन केएल राहुल IPL में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने मात्र 130 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। राहुल के बाद डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 157 पारियों में हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *