बेहतरीन डेथ बॉलिंग से जीती दिल्ली:लखनऊ को 8 विकेट से हराया, पोरेल और राहुल की फिफ्टी; मुकेश कुमार को 4 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के 40वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली ने 18वें ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली से अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए। लखनऊ से ऐडन मार्करम ने 52, मिचेल मार्श ने 45 और आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए। मार्करम ने 2 विकेट भी लिए। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच पावरप्ले में बॉलिंग करने उतरे मुकेश कुमार ने मिडिल और डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने आखिरी ओवरों में मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आयुष बडोनी और ऋषभ पंत के विकेट लिए। मुकेश की बॉलिंग के सामने लखनऊ के बैटर्स बड़ा स्कोर नहीं बना सके। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच लखनऊ से ओपनिंग करने उतरे ऐडन मार्करम ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 52 रन बनाए और मिचेल मार्श के साथ 87 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मार्करम ने फिर गेंदबाजी में फाइट दिखाई और 2 विकेट लिए। उन्होंने अभिषेक पोरेल और करुण नायर को पवेलियन भेजा। 4. टर्निंग पॉइंट दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवर्स में बेहतरीन बॉलिंग की। लखनऊ की टीम इनमें 72 रन ही बना सकी और 5 विकेट भी गंवा दिए। डेथ ओवर्स में दिल्ली की बॉलिंग ही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दिल्ली को छोटा टारगेट मिला, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। 5. दिल्ली के 12 पॉइंट्स हुए गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 417 रन हो गए। गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। दिल्ली ने 8 मैचों में छठी जीत दर्ज की, टीम 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। लखनऊ को 9 मैचों में चौथी हार मिली, टीम 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर ही है।