Thursday, April 24, 2025
Latest:
International

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर वर्ल्ड मीडिया:डेली मेल ने लिखा- 26 से 30 मौत की आशंका, CNN बोला- हिमालयी इलाके में टूरिस्ट्स पर गोलीबारी

Share News

जम्मू-कश्मीर में आज यानी मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल है। मरने वालों में भारतीय टूरिस्ट्स के साथ एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक भी था। यह हमला दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ। वर्ल्ड मीडिया में इस घटना को प्रमुखता से कवर किया जा रहा है। पढ़िए ब्रिटेन के डेली मेल से लेकर अमेरिका के CNN तक ने इस हमले पर क्या लिखा… डेली मेल ने लिखा… भारत के कश्मीर में बंदूकधारियों ने मंगलवार दोपहर लगभग 2:30 बजे टूरिस्टों के एक ग्रुप पर गोलीबारी की। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमला बीते सालों में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया सबसे बड़ा हमला है। भारतीय पुलिस ने बताया है कि कम से कम 24 लोग मारे गए हैं, लेकिन लोकल रिपोर्टों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 26 से 30 के बीच होने की आशंका है। हमले के बाद सोशल मीडिया पर जो खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कई घायल लोग जमीन पर पड़े हैं और उनके परिवार के लोग उनके पास घुटनों के बल बैठे मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। एक महिला रोते हुए कह रही थी प्लीज मेरे पति को बचा लो। भगवान के लिए, उसे बचा लो। फ्रांस 24 ने लिखा… एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि मंगलवार को भारतीय कश्मीर में टूरिस्ट पर किए गए हमले में कम से कम 24 लोगों मारे गए। अधिकारियों ने इसे बीते कुछ सालों में आम नागरिकों पर सबसे भीषण हमला बताया है। पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने पहलगाम के रिट्रीट में हुए हमले की निंदा की और वादा किया कि हमलावरों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा। एक टूर गाइड ने AFP को बताया कि वह गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद घटनास्थल पर पहुंचा और कुछ घायलों को घोड़े पर बैठाकर वहां से ले गया। यह हमला पहलगाम में टूरिस्ट्स को निशाना बनाकर किया गया, जो श्रीनगर के मेन शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर है। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकेर में विद्रोहियों ने 1989 से लड़ाई छेड़ रखी है। डॉन ने लिखा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जो मुस्लिम बहुल इलाके का एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यहां हर साल गर्मियों में हजारों टूरिस्ट आते हैं, क्योंकि हाल के कुछ सालों इस इलाके में हिंसा में कमी आई है। कुछ लोगों ने बताया कि घायलों को लोकल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, पर उन्हें मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हाल के कुछ सालों में कश्मीर में टूरिस्ट्स को निशाना बनाकर किए गए हमले कम तो हुए हैं, लेकिन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुए।

अलजजीरा ने लिखा… भारती कश्मीर में हथियारबंद लोगों ने टूरिस्ट्स के एक ग्रुप पर गोलीबारी की, जिसमें कुछ के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कई पर्यटक गोली लगने से घायल हो गए, जब वे रिसॉर्ट सिटी पहलगाम से लगभग 5 किमी दूर बैसारन ग्रास ग्राउंड में घूम रहे थे। कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने इसे हमले को एक कायरतापूर्ण हमला बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं है और कश्मीर के कल्चर के खिलाफ है, जो टूरिस्ट्स का प्यार और गर्मजोशी से स्वागत करता है।

CNN ने लिखा… अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के हिमालयी इलाके में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में कम से कम एक टूरिस्ट की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। यह हमला पहाड़ी अनंतनाग जिले के पहलगाम नाम के टूरिस्ट स्पॉट पर हुआ। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने टूरिस्ट्स के एक ग्रुप पर गोलीबारी की और घायलों को इलाज के लिए जिले के मेन हॉस्पिटल ले जाया गया है। कश्मीर के IGP वीके बिरदी ने बताया कि यह इलाका ऐसे क्षेत्र में है जहां गाड़ी नहीं चल सकती है, इसलिए रेस्क्यू टीम को वहां पहुंचने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन अब तक जिन लोगों को अस्पताल लाया गया है, उनमें से एक की मौत हो गई है। यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां सिर्फ पैदल या घोड़े पर सवार होकर ही पहुंचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *