Mustafabad Building Collapsed: बच सकती थीं 11 जिंदगियां, चंद घंटों पहले मिला था हिंट; हादसे की पूरी टाइमलाइन
Share News
पिछले कई दिनों से हाजी तहसीन के मकान की ग्राउंड फ्लोर पर काम चल रहा था। दरअसल तहसीन वहां मीट की दुकान तैयार करवा रहे थे। इसके लिए कागजी कार्रवाई भी हो चुकी थी। दुकान को बड़ा करने के चक्कर में हाजी तहसीन ने बीच के पार्टीशन को निकाल दिया था।