वर्ल्ड अपडेट्स:बेलीज में अमेरिकी नागरिक ने चाकू दिखाकर प्लेन हाईजैक किया; 3 घायल, हमलावर ढेर
बेलीज में गुरुवार को एक अमेरिकी नागरिक अकिनिएला सावा टेलर ने ट्रोपिक एयर बेलीज के एक छोटे प्लेन को चाकू की नोक पर हाईजैक कर लिया। प्लेन में कुल 14 यात्री सवार थे, जिनमें दो अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। टेलर ने विमान को देश से बाहर ले जाने और अतिरिक्त ईंधन की मांग की। हाईजैक के दौरान एक लाइसेंसी हथियारधारी यात्री ने टेलर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। प्लेन हवा में ईंधन खत्म होने के कगार पर था, लेकिन पायलट की बहादुरी से सुरक्षित लैंडिंग हुई। तीन बेलीजी यात्री चाकू के हमले में घायल हो गए। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका की फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में छात्र ने की फायरिंग, 2 की मौत, 5 घायल अमेरिका की फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक छात्र द्वारा की गई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। आरोपी 20 साल का फीनिक्स इक्नर, स्थानीय शेरिफ विभाग की डिप्टी का बेटा है और उसने अपनी मां के पुराने सर्विस हथियार से हमला किया। घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। घटना के दौरान विश्वविद्यालय को लॉकडाउन कर दिया गया और छात्रों को शेल्टर में रहने का निर्देश दिया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी कक्षाएं रद्द कर दी हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र नहीं थे। यह अमेरिका में इस साल का 81वां मास शूटिंग केस है।