फल,पत्तियां और छाल… इस पेड़ का हर हिस्सा है गुणकारी, लू से करता बचाव
Benefits of Bael: गर्मियों में लोग घर पर तरह तरह के फलों का जूस बनाकर पीते हैं, लेकिन कुछ फलों के पेड़ ऐसे भी होते हैं जिनके फूल, फल और पत्तियां काफी फायदेमंद होते हैं जिनमें से एक पेड़ बेल का भी है. जी हां, हिदूं धर्म में इस पेड़ को काफी पवित्र माना जाता है. इसकी पत्तियां पूजा के काम आती हैं, लेकिन गर्मियों में बेल के फल का जूस काफी फायदेमंद होता है. वहीं आयुर्वेद में इस पेड़ को औषधीय के रुप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस पेड़ की पत्तियों से लेकर फल तक का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.