मामूली चोट पर भी नहीं रुकता ब्लड फ्लो? कहीं हीमोफीलिया तो नहीं!
17 अप्रैल यानी आज वर्ल्ड हीमोफीलिया डे (World Hemophilia Day) है. इस मौके पर इंदौर स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के सीनियर कन्सल्टेन्ट, डॉ. एस.पी. श्रीवास्तव (Medical, Hemato and Radiation Oncology) ने हीमोफीलिया के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. आइए जानते हैं विस्तार से.