80 साल की दादी… बिना चश्मा फटाफट पढ़ती हैं अखबार, बताई ये बड़ी वजह
Jehanabad News: आज के समय में आंख में चश्मा लगने की समस्या आम सी हो गई है. बच्चे हो या जवान आंख पर चश्मा लटकाए हुए मिल ही जाएंगे, लेकिन आज एक ऐसी बुजुर्ग महिला की बात करने जा रहे हैं, जिनकी उम्र करीब 80 साल हो रही है. इसके बाद भी वो अपने आंख में बिना चश्मा लगाए ही अखबार, किताबें बिल्कुल अच्छे से पढ़ लेती हैं.