Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 69 भर्ती; NIT पटना में 54 वैकेंसी; मनमानी फीस वसूलने को लेकर स्कूल पर कार्रवाई

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 69 पदों पर भर्ती और NIT पटना में 54 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात अनुसूचित जातियों के रिजर्वेशन का सब-कैटेगराइजेशन करने वाले पहले राज्य की और टॉप स्टोरी में जानकारी मनमानी फीस वसूल रहे दिल्ली के स्कूल पर कार्रवाई की। करेंट अफेयर्स 1. तेलंगाना SC रिजर्वेशन का सब-कैटेगराइजेशन करने वाला पहला राज्य बना
14 अप्रैल को अनुसूचित जाति (SC) आरक्षण के सब-कैटेगराइजेशन को लागू करने वाला तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया। राज्य सरकार ने 59 उप-जातियों को 3 समूहों में बांटा है। इसे डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर लागू किया गया। 2. पहली बार 6 महिलाओं ने एक साथ स्पेस की सैर की 14 अप्रैल को पहली बार 6 महिलाओं ने स्पेस की सैर की। इनमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी और अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज शामिल थी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में साइंटिस्ट सहित अन्य 69 पदों पर भर्ती भारत सरकार के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ग्रुप A, B और C कैटेगरी के तहत 69 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : 2. NIT पटना में फैकल्टी के 54 पोस्ट पर वैकेंसी NIT पटना में फैकल्टी के 54 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। हार्डकॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई है। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. दिल्ली में 15 दिवसीय एजुकेशनल इनिशिएटिव की घोषणा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक 15 दिवसीय शैक्षणिक पहल की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य स्कूल के छात्रों को भारतीय संविधान के निर्माता के जीवन और विरासत के बारे में जानकारी देना है। इसके तहत छात्रों को डॉ. अंबेडकर से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों की यात्रा पर भी ले जाया जाएगा। छात्रों को अलीपुर रोड पर स्थित उनके ‘समाधि स्थल’ और 15 जनपथ पर मौजूद डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर भी ले जाया जाएगा। 2. 15 अप्रैल को नहीं जारी होगा UP बोर्ड रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज, 15 अप्रैल को UP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की खबर को खारिज किया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर यह अफवाह फैली थी कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 15 अप्रैल को घोषित होंगे। बोर्ड ने ये स्पष्ट किया कि रिजल्ट की सही तारीख और समय की जानकारी upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर पर दी जाएगी। 3. मनमानी फीस वसूल रहे दिल्ली के स्कूल पर कार्रवाई का आदेश दिल्ली मुख्यमंत्री ने आज, 15 अप्रैल को मॉडल टाउन स्थित क्वीन मैरी स्कूल द्वारा गलत तरीके से फीस वसूली और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत का संज्ञान लिया। फिर उन्होंने संबंधित डिपार्टमेंट को कॉल करके आदेश दिया कि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को सचिवालय बुलाकर फौरन रजिस्ट्रेशन खत्म करें। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन से संबंधित एक मामला सामने आया, जिसमें बच्चों के परिजनों ने गलत तरीके से फीस वसूली और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत दर्ज की। उन्होंने इस विषय पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कड़ी और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *