कमाल की है ये लकड़ी… बस एक बर चबा लें, पेट से जुड़ी हर समस्या होगी दूर
gas ki dawa gharelu upchar: उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में अनेक जड़ी-बूटियों का खजाना है. औषधीय गुणों से भरपूर प्रकृति की दी हुई इन जड़ी-बूटियों में से गंधराणी भी एक उपयोगी जड़ी-बूटी है. यह एक विशेष तरह की जड़ी-बूटी है. यह औषधि मुख्य रूप से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाती है और अपने अनूठे गुणों के कारण ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह पेट से जुड़े तमाम रोगों में बहुत लाभकारी है. आज हम आपको गधंराणी के इस्तेमाल और फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.रिपोर्ट- लता प्रसाद