Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Sports

मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब-कोलकाता की भिड़ंत:दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस, जीत की लय बरकरार रखने को तैयार कोलकाता

Share News

मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच जोरदार मुकाबला होगा। इस महा मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने सोमवार को स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जीत के मजबूत दावे भी किए। जहां पंजाब किंग्स की टीम पिछली हार को पीछे छोड़ते हुए वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें अपनी विजयी लय को बरकरार रखने पर होंगी। बल्लेबाज मैच जिताता है और गेंदबाज चैंपियन बनाता है केकेआर के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने कहा कि बल्लेबाज आपको एक मैच जिता सकता है, लेकिन गेंदबाज ही आपको ट्रॉफी दिलाते हैं। हमारी टीम में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर्स हैं जो किसी भी विकेट पर बल्लेबाजों को घुटनों पर ला सकते हैं। रमनदीप ने बताया कि उन्होंने इस मैदान पर पहले भी खेला है, जिसका फायदा टीम को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा, “मैं 6वें या 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, जहां टीम को फिनिशिंग की जरूरत होती है और मैं उसी भूमिका का अभ्यास करता हूं। टॉस हमारे हाथ में नहीं लेकिन परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन करना हमारे नियंत्रण में है।” शेरे पंजाब लीग से खिलाड़ियों को मिला है बड़ा मंच रमनदीप सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शेरे पंजाब लीग की तारीफ करते हुए कहा कि इस लीग के कारण युवाओं में आत्मविश्वास आया है। अब पंजाब के खिलाड़ी दबाव झेलना और तेजी से रन बनाना सीख चुके हैं, जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले मैच में कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ा, वरना हम अच्छा स्कोर बना चुके थे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल अनुभवी हैं और केकेआर के खिलाफ रणनीतिक तरीके से उनका इस्तेमाल किया जाएगा। गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चोट पर उन्होंने बताया कि उनके खेलने का फैसला अंतिम समय में लिया जाएगा। होप्स ने कहा कि घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा टीम को जरूर मिलेगा। क्योंकि हमने सीजन शुरू होने से पहले यहां जमकर अभ्यास किया है। स्टेडियम में दोनों टीमों ने किया प्रैक्टिस सेशन सोमवार को दोनों टीमों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 5 बजे मैदान पर पहुंची। कप्तान अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह ने रनिंग के बाद नेट्स में अभ्यास किया। आंद्रे रसेल ने लंबे-लंबे शॉट्स जमाए जबकि वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजी की। पंजाब किंग्स की टीम 6 बजे मैदान पर उतरी। कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने रनिंग के बाद फुटबॉल खेलकर वार्मअप किया। इसके बाद प्रभसिमरन व स्टोइनिस ने नेट प्रैक्टिस की। पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, लॉकी फर्ग्यूसन/अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *