सॉल्ट को एक बॉल पर 2 जीवनदान मिले:कोहली से जुरेल का कैच छूटा; जायसवाल ने स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया
IPL के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। रविवार को राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने विराट कोहली की फिफ्टी की बदौलत 1 ही विकेट के नुकसान पर 18वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोचक लम्हे देखने को मिले। जितेश ने सैमसन को स्टंपिंग किया। सॉल्ट ने छलांग लगाकर सिक्स बचाया। उन्हें एक बॉल पर 2 जीवनदान मिले। कोहली से जुरेल का कैच छूटा। जायसवाल ने स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया। पढ़िए RCB Vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. जितेश ने सैमसन को स्टंपिंग किया क्रुणाल पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन का विकेट लिया। बेंगलुरु की ओर से सातवां ओवर क्रुणाल पंड्या ने किया। ओवर की पांचवीं गेंद को सैमसन आगे बढ़ कर खेलना चाह रहे थे। वह क्रीज से काफी आगे आ गए थे। वह गेंद मिस कर गए और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने बिना कोई गलती किए स्टंप कर दिया। 2. दयाल ने रियान का कैच छोड़ा 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर रियान पराग का यश दयाल से कैच ड्रॉप हुआ। सुयश शर्मा की गेंद पर पराग ने कट शॉट खेला और गेंद पॉइंट की तरफ गई। यहां यश दयाल ने कैच छोड़ दिया। सुयश ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच डिलीवरी फेंकी थी। दयाल दायीं ओर कूदे और गेंद उनकी पहुंच में थी, लेकिन फिर भी वो कैच नहीं पकड़ पाए। 3. सॉल्ट ने छलांग लगाकर सिक्स बचाया 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर फिल सॉल्ट ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर सिक्स बचाया। क्रुणाल पांड्या ने जायसवाल को फुल लेंथ बॉल फेंकी। गेंद हवा में गई, मिडविकेट पर खड़े फिल सॉल्ट ने छलांग लगाई और कैच पकड़ लिया, लेकिन जमीन पर गिरते समाय बॉल उनके हाथ से छूट गई। 4. लिविंगस्टन से कैच छूटा
14वें ओवर की आखिरी बॉल पर जायसवाल को जीवनदान मिला। यश दयाल की गेंद पर जायसवाल ने कवर पर शॉट खेला। गेंद फुल और ऑफ स्टंप के बाहर स्लो डिलीवरी थी। यहां खड़े लियाम लिविंगस्टन ने दायीं ओर डाइव लगाकर कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल हाथ में नहीं आई। जायसवाल इस समय 57 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 5. जायसवाल ने स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया 16वें ओवर की पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने स्कूप शॉट खेलकर जोश हेजलवुड को सिक्स लगा दिया। ओवरपिच बॉल पर जायसवाल ऑफ साइड की तरफ थोड़ा हटे, गेंद बैट के बीच में लगाई और जायसवाल ने शानदार टाइमिंग से फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगा दिया। 6. कोहली से जुरेल का कैच छूटा सुयश शर्मा की गेंद पर ध्रुव जुरेल को जीवनदान मिला। 17वें ओवर की आखिरी बॉल सुयश ने मिडिल स्टंप पर फुल लेंथ फेंकी। ध्रुव जुरेल आगे बढ़े और हवा में शॉट खेला, लेकिन ठीक से टाइम नहीं हुआ और गेंद ऊपर चली गई। यहां कोहली ने लॉन्ग-ऑफ पर कैच छोड़ दिया। गेंद सीधा उनके पास आई, लेकिन फिर भी वो कैच नहीं पकड़ सके। वो खुद भी इस पर नाराज दिखे और गुस्से में बॉल वापस थ्रो किया। 7. संदीप के ओवर में 2 कैच छूटे
बेंगलुरु की पारी के चौथे ओवर में विराट कोहली को 7 और फिल सॉल्ट को 23 रन पर जीवनदान मिला। 8. सॉल्ट को एक बॉल पर 2 जीवनदान, जायसवाल ने कैच और रनआउट का मौका गंवाया छठे ओवर की तीसरी बॉल पर सॉल्ट को 2 जीवनदान मिले। एक्स्ट्रा कवर पर संदीप शर्मा के ओवर में जायसवाल ने कैच छोड़ा और रन-आउट का मौका भी गंवा दिया। संदीप की बॉल पर सॉल्ट आगे बढ़े और जोरदार शॉट खेला, बॉल जायसवाल के दायीं ओर गई। उन्होंने पकड़ने की कोशिश की, गेंद हाथ में भी आई, लेकिन जैसे ही वो जमीन पर गिरे, गेंद छूट गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत उठकर थ्रो फेंका, लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं हुआ। अगर थ्रो सीधा लगता, तो सॉल्ट रन-आउट हो जाते।
———————–
मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया IPL के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी। पढ़ें पूरी खबर…