दिल्ली में पुलिसवालों से डकैती!! आदर्श नगर में स्कूटर सवार बदमाशों ने कांस्टेबल समेत पांच लोगों को चाकू घोंपकर लूटा
दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी ज्यादा बुलंद हो गये हैं। अभी तक वह केवल आम जनता को अपना शिकार बनाया करते थे लेकिन अब वह पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं। ताजा घटना हैरान करने वाली हैं। स्कूटर सवार तीन लुटेरों ने महज एक घंटे के भीतर एक पुलिस कांस्टेबल समेत कम से कम पांच लोगों को चाकू घोंपकर लूट लिया। सीसीटीवी फुटेज में तीनों को दिल्ली के आदर्श नगर में एक व्यक्ति की पिटाई करते और फिर उसका सामान लूटते हुए देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच बोलीं ममता बनर्जी, वक्फ कानून हमने नहीं बनाया, उसका जवाब केंद्र से मांगो
स्कूटर सवार बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल समेत पांच लोगों को चाकू घोंपा
आरोपियों ने अंधेरे और सुनसान जगहों का फायदा उठाकर अपने पीड़ितों पर घात लगाकर उनसे मोबाइल फोन और नकदी समेत कीमती सामान लूट लिया। आदर्श नगर के केवल पार्क में गुरुवार रात को एक युवक काम से घर लौट रहा था, तभी लुटेरे स्कूटर पर आए। उन्होंने उसे रोका और उसका मोबाइल फोन और 1,200 रुपये नकद छीनने का प्रयास किया। वहां से गुजर रहे एक टैक्सी चालक ने लूट की घटना देखी और मदद करने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
लुटेरों ने कानून का कोई डर नहीं दिखाया
इसके तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने बीच-बचाव किया। चौंकाने वाली बात यह है कि लुटेरों ने कानून का कोई डर नहीं दिखाया और कांस्टेबल पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल एसआई प्रेमपाल दिवाकर को तुरंत शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि दिवाकर वजीराबाद में नॉर्थ ईस्ट जोन पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में तैनात हैं और आजादपुर के मंदिर वाली गली में रहते हैं। लेकिन हिंसा यहीं नहीं रुकी। ठीक 15 मिनट बाद, पिछली घटना से कुछ ही दूरी पर, लुटेरों ने रामलीला पार्क के पास फिर से हमला किया।
इसे भी पढ़ें: शिरोमणि अकाली दल के फिर से अध्यक्ष चुने गए सुखबीर सिंह बादल, सर्वसम्मति से हुआ फैसला
पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच
उन्होंने दो युवकों को लूटा, उन्हें धमकाया और उनके बैग और कीमती सामान छीन लिए। उसी घंटे के भीतर अपने तीसरे हमले में, दोनों ने एक और व्यक्ति को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और उसका फोन और नकदी लूट ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और संदिग्धों के चेहरे पहचान लिए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। घटना के बाद आदर्श नगर के निवासियों में दहशत की लहर दौड़ गई। मामले की जांच चल रही है।